रोहतक: रोहतक में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक उस समय विवादों में आ गई जब कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने डीसी धर्मेंद्र सिंह को प्रोटोकॉल को लेकर लताड़ लगा दी. दरअसल, हुड्डा ने सख्त लहजे में कहा कि मैं इस बैठक का चेयरमैन हूं और मुझे रिसीव तक नहीं किया गया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर आपको प्रोटोकॉल नहीं पता तो मुझे आपकी जरूरत नहीं है. मैं आपके बिना भी मीटिंग कर लूंगा.
डीसी पर भड़क गए सांसद दीपेंद्र: वहीं, डीसी धर्मेंद्र ने कांग्रेस सांसद से तुरंत माफी मांगी. जिसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने डीसी को चेतावनी दी कि ऐसी गलती दोबारा न दोहराई जाए. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे जनता के प्रतिनिधि हैं और यह बैठक जनता की समस्या के समाधान के लिए है, न कि प्रशासनिक लापरवाही के लिए. बता दें कि इस बैठक में बीजेपी एमएलए रामचंद्र जांगड़ा समेत कांग्रेस के भी कई एमएलए मौजूद रहे.
सांसद ने डीसी को बताया प्रोटोकॉल: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि डीसी का मुझे रिसीव न करना रोहतक लोकसभा के 19 लाख मतदाताओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि ये दो दशक से भी अधिक समय से बतौर लोकसभा व राज्यसभा सांसद के तौर पर जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हुआ वह मतदाताओं का अपमान है. इसी नाते उन्होंने डीसी को प्रोटोकॉल के बारे में बताया.
कांग्रेस सांसद ने डीसी को क्यों लताड़ा: दरअसल, शुक्रवार को जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक में बतौर अध्यक्ष भाग लेने पहुंचे, दीपेंद्र हुड्डा रिसीव करने के लिए डीसी धर्मेंद्र नहीं पहुंचे थे. डीसी की बजाय जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक आए तो यह बात दीपेंद्र हुड्डा को रास नहीं आई. जिससे दीपेंद्र हुड्डा आग-बबूला हो गए और सभागार में पहुंचते ही डीसी को फटकार लगा दी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा एसजीपीसी के प्रधान चुने गए जगदीश सिंह झिंडा, 4 महीनों बाद मिला नया प्रधान
ये भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे असम सरकार के मंत्री, परिवार को 5 लाख का चेक सौंपा