ETV Bharat / state

प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदीप यादव, सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर समाधान निकालने की कही बात - ADANI POWER PLANT JHARKHAND

रांची में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की मांगों पर चर्चा की.

ADANI POWER PLANT JHARKHAND
अदानी पावर के विरोध में उतरे कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 7, 2025 at 6:32 PM IST

2 Min Read

रांची: बजट सत्र के दौरान सदन में किसानों की मांग उठने के बाद 7 अप्रैल को कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की मांग पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.

मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा पावर प्लांट झारखंड के लोगों के साथ भेदभाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले बिहार, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के लोगों को लाखों रुपये मिलते हैं. लेकिन झारखंड के लोगों को आउटसोर्सिंग पर रखा जाता है और उन्हें सिर्फ 15 हजार रुपये दिए जाते हैं.

विधायक प्रदीप यादव का बयान (Etv Bharat)

किसी भी हाल में भेदभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- प्रदीप यादव

प्रदीप यादव ने कहा कि किसी भी हाल में यह भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी, उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा.

समाधान नहीं हुआ तो 14 तारीख से करेंगे आंदोलन

प्रदीप यादव ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो 14 तारीख से आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कैसा न्याय है कि एक ही काम के लिए बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अन्य राज्यों के लोगों को एक लाख रुपये से अधिक वेतन मिल रहा है. वहीं, यहां के स्थानीय लोगों को उसी काम के लिए मामूली रकम दी जा रही है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दुबे जी कंपनी की बात करते हैं जो ठीक नहीं है. किसानों की समस्याओं को समझना होगा और उसका समाधान निकालना होगा.

ये भी पढ़ें:

अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी के स्टैंड में एक इंच भी चेंज नहीं होगा: के राजू

गौतम अडानी ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, झारखंड की राजनीति हुई गर्म, बीजेपी की तंज का सत्ताधारी दलों ने दिया जवाब

उद्योगपति गौतम अडानी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आखिर क्या हुई बात, कयासों का बाजार गर्म

रांची: बजट सत्र के दौरान सदन में किसानों की मांग उठने के बाद 7 अप्रैल को कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की मांग पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.

मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा पावर प्लांट झारखंड के लोगों के साथ भेदभाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले बिहार, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के लोगों को लाखों रुपये मिलते हैं. लेकिन झारखंड के लोगों को आउटसोर्सिंग पर रखा जाता है और उन्हें सिर्फ 15 हजार रुपये दिए जाते हैं.

विधायक प्रदीप यादव का बयान (Etv Bharat)

किसी भी हाल में भेदभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- प्रदीप यादव

प्रदीप यादव ने कहा कि किसी भी हाल में यह भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी, उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा.

समाधान नहीं हुआ तो 14 तारीख से करेंगे आंदोलन

प्रदीप यादव ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो 14 तारीख से आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कैसा न्याय है कि एक ही काम के लिए बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अन्य राज्यों के लोगों को एक लाख रुपये से अधिक वेतन मिल रहा है. वहीं, यहां के स्थानीय लोगों को उसी काम के लिए मामूली रकम दी जा रही है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दुबे जी कंपनी की बात करते हैं जो ठीक नहीं है. किसानों की समस्याओं को समझना होगा और उसका समाधान निकालना होगा.

ये भी पढ़ें:

अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी के स्टैंड में एक इंच भी चेंज नहीं होगा: के राजू

गौतम अडानी ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, झारखंड की राजनीति हुई गर्म, बीजेपी की तंज का सत्ताधारी दलों ने दिया जवाब

उद्योगपति गौतम अडानी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आखिर क्या हुई बात, कयासों का बाजार गर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.