ETV Bharat / state

हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर मानव शृंखला बनाएंगे कांग्रेस नेता, 14 अप्रैल का बाबा साहेब को देंगे श्रद्धांजलि - HUMAN CHAIN ON AMBEDKAR JAYANTI

रांची में कांग्रेस नेताओं ने बैठक की. जिसमें 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम पर रणनीति बनी.

HUMAN CHAIN ON AMBEDKAR JAYANTI
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी बैठक में शामिल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 11, 2025 at 6:05 PM IST

3 Min Read

रांची: राजधानी में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक से देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक तक कांग्रेस पार्टी मानव श्रृंखला बनाएगी. अंबेडकर जयंती के दिन सुबह 10 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू और केंद्रीय सचिव एस बेला प्रसाद भी शिरकत करेंगे.


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में महानगर जिला ग्रामीण अध्यक्ष, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, निगम आयोग और बोर्ड के अध्यक्ष सदस्यों की बैठक हुई. शुक्रवार की बैठक में अंबेडकर जयंती पर विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के बीच कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया.

14 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष (ईटीवी भारत)

भाजपा देश के वातावरण को विषाक्त करने पड़ तुली है: केशव महतो

केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा देश में विषाक्त वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में संविधान द्वारा आम नागरिकों को दिए गए अधिकारों पर चोट किया जा रहा है. आम लोगों के बीच विभाजन की रेखा पैदा करने की कोशिश करने वाली शक्तियों और संविधान की रक्षा के लिए हमें निरंतर उनके मंसूबों के खिलाफ आंदोलनरत रहना होगा. जनता को उनकी सच्चाइयों से अवगत कराना हर कांग्रेसियों का कर्तव्य है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान रक्षा अभियान के तहत वर्ष भर कार्यक्रम चलाया जाना है. इसी कड़ी में 14 अप्रैल को रांची में मानव श्रृंखला बनाकर झारखंडी जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि कांग्रेस उनके हक और संविधान में दिए अधिकारों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है. केशव महतो कमलेश ने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर हमें संकल्प लेना है कि हम सांप्रदायिक शक्तियों के साथ संघर्ष कर राज्य और देश में अमन चैन कायम रखेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आज आर्थिक रूप से समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों का अधिकार छीनकर उसे शोषक और पूंजीपतियों मित्रों के हाथ में थमाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी. केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज आपसी एकता और भाईचारा देश की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज को धर्मों या समुदायों में बंटने की जगह आपसी एकजुटता का परिचय देकर सांप्रदायिक शक्तियों को जवाब देने की आवश्यकता है.

ये प्रमुख नेता रहे बैठक में शामिल

बैठक में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पाल मुजनी, मुख्य प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव, कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, अजय शाहदेव, आलोक कुमार दुबे, कमल ठाकुर, कुमार राजा, राकेश किरण महतो, विनय सिंन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, अमरेंद्र सिंह, सुनीत शर्मा, वारिस कुरेशी, एम तौसीफ, उज्जवल तिवारी सहित कई नेता शामिल थे.

ये भी पढ़ें- खास अंदाज में कांग्रेस मनाएगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती, मानव श्रृंखला बनाकर संविधान बचाने का संकल्प

प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदीप यादव, सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर समाधान निकालने की कही बात

कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में जिला अध्यक्षों की बढ़ेगी भूमिका, मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड समेत अन्य राज्यों के जिला अध्यक्षों को दिया संदेश

रांची: राजधानी में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर चौक से देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक तक कांग्रेस पार्टी मानव श्रृंखला बनाएगी. अंबेडकर जयंती के दिन सुबह 10 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू और केंद्रीय सचिव एस बेला प्रसाद भी शिरकत करेंगे.


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में महानगर जिला ग्रामीण अध्यक्ष, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, निगम आयोग और बोर्ड के अध्यक्ष सदस्यों की बैठक हुई. शुक्रवार की बैठक में अंबेडकर जयंती पर विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के बीच कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया.

14 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष (ईटीवी भारत)

भाजपा देश के वातावरण को विषाक्त करने पड़ तुली है: केशव महतो

केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा देश में विषाक्त वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में संविधान द्वारा आम नागरिकों को दिए गए अधिकारों पर चोट किया जा रहा है. आम लोगों के बीच विभाजन की रेखा पैदा करने की कोशिश करने वाली शक्तियों और संविधान की रक्षा के लिए हमें निरंतर उनके मंसूबों के खिलाफ आंदोलनरत रहना होगा. जनता को उनकी सच्चाइयों से अवगत कराना हर कांग्रेसियों का कर्तव्य है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान रक्षा अभियान के तहत वर्ष भर कार्यक्रम चलाया जाना है. इसी कड़ी में 14 अप्रैल को रांची में मानव श्रृंखला बनाकर झारखंडी जनता को यह संदेश पहुंचाना है कि कांग्रेस उनके हक और संविधान में दिए अधिकारों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है. केशव महतो कमलेश ने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर हमें संकल्प लेना है कि हम सांप्रदायिक शक्तियों के साथ संघर्ष कर राज्य और देश में अमन चैन कायम रखेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आज आर्थिक रूप से समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों का अधिकार छीनकर उसे शोषक और पूंजीपतियों मित्रों के हाथ में थमाना चाहती है. लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी. केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज आपसी एकता और भाईचारा देश की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज को धर्मों या समुदायों में बंटने की जगह आपसी एकजुटता का परिचय देकर सांप्रदायिक शक्तियों को जवाब देने की आवश्यकता है.

ये प्रमुख नेता रहे बैठक में शामिल

बैठक में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पाल मुजनी, मुख्य प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव, कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, अजय शाहदेव, आलोक कुमार दुबे, कमल ठाकुर, कुमार राजा, राकेश किरण महतो, विनय सिंन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, अमरेंद्र सिंह, सुनीत शर्मा, वारिस कुरेशी, एम तौसीफ, उज्जवल तिवारी सहित कई नेता शामिल थे.

ये भी पढ़ें- खास अंदाज में कांग्रेस मनाएगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती, मानव श्रृंखला बनाकर संविधान बचाने का संकल्प

प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदीप यादव, सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर समाधान निकालने की कही बात

कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में जिला अध्यक्षों की बढ़ेगी भूमिका, मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड समेत अन्य राज्यों के जिला अध्यक्षों को दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.