ETV Bharat / state

दुर्ग कुम्हारी टोल प्लाजा पर टेंशन, कांग्रेस ने अवैध वसूली का लगाया आरोप, केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र - CONGRESS LEADER VIKAS UPADHYAY

छत्तीसगढ़ में दुर्ग के कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर विवाद गहरा गया है. टोल कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा है.

DURG KUMHARI TOLL PLAZA
कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 1:55 PM IST

3 Min Read

रायपुर: दुर्ग के कुम्हारी टोल प्लाजा पर सियासी कोहराम मचा हुआ है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग की जा रही है. इससे पहले भी कांग्रेस ने टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग की थी. कांग्रेस का आरोप है कि इस टोल प्लाजा की समय अवधि समाप्त हो गई है. इसके बावजूद यहां लोगों से टोल टैक्स लिया जा रहा है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से शिकायत : कांग्रेस ने कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है. अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है , जिसमें उन्होंने दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

दुर्ग कुम्हारी टोल प्लाजा पर सियासी हंगामा (ETV BHARAT)

कुम्हारी टोल प्लाजा की समय अवधि समाप्त हो गई है, बाबजूद इसके यहां पर अवैध वसूली की जा रही है, इसे बंद किया जाए. मामले को लेकर बार-बार मांग की गई है, बावजूद इसके अब तक इस टोल प्लाजा को बंद नहीं किया गया है, इस टोल प्लाजा पर चर्चा के लिए कांग्रेस प्रतिवेदन मंडल केंद्रीय सड़कक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलना चाहता है.- विकास उपाध्याय, नेता, कांग्रेस

विकास उपाध्याय और कांग्रेस की क्या है दलील ?: विकास उपाध्याय का कहना है कि कुम्हारी में टोल प्लाजा की समय अवधि समाप्त हो चुकी है. उसके बाद भी इस टोल प्लाजा का संचालन हो रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में यह बयान दिया था कि किसी भी शहर के 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा नहीं होगा. उसके बावजूद भी इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साल 2021 में सदन में कहा था कि अगले एक वर्ष के अंदर देश से सभी टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे. उसके बाद भी इसका पालन होता नहीं दिख रहा है- विकास उपाध्याय, नेता, कांग्रेस

कु्म्हारी टोल प्लाजा को लेकर अब सियासी टेंशन बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि इस पर केंद्र सरकार का क्या रुख होता है.

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया थाने पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दुकानदारों को लेना पड़ेगा 1 और 2 का सिक्का, जान लीजिए आरबीआई का नियम

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, खनि निरीक्षक बनने का मौका

रायपुर: दुर्ग के कुम्हारी टोल प्लाजा पर सियासी कोहराम मचा हुआ है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से इस टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग की जा रही है. इससे पहले भी कांग्रेस ने टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग की थी. कांग्रेस का आरोप है कि इस टोल प्लाजा की समय अवधि समाप्त हो गई है. इसके बावजूद यहां लोगों से टोल टैक्स लिया जा रहा है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से शिकायत : कांग्रेस ने कुम्हारी टोल प्लाजा को हटाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है. अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है , जिसमें उन्होंने दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

दुर्ग कुम्हारी टोल प्लाजा पर सियासी हंगामा (ETV BHARAT)

कुम्हारी टोल प्लाजा की समय अवधि समाप्त हो गई है, बाबजूद इसके यहां पर अवैध वसूली की जा रही है, इसे बंद किया जाए. मामले को लेकर बार-बार मांग की गई है, बावजूद इसके अब तक इस टोल प्लाजा को बंद नहीं किया गया है, इस टोल प्लाजा पर चर्चा के लिए कांग्रेस प्रतिवेदन मंडल केंद्रीय सड़कक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलना चाहता है.- विकास उपाध्याय, नेता, कांग्रेस

विकास उपाध्याय और कांग्रेस की क्या है दलील ?: विकास उपाध्याय का कहना है कि कुम्हारी में टोल प्लाजा की समय अवधि समाप्त हो चुकी है. उसके बाद भी इस टोल प्लाजा का संचालन हो रहा है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में यह बयान दिया था कि किसी भी शहर के 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा नहीं होगा. उसके बावजूद भी इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साल 2021 में सदन में कहा था कि अगले एक वर्ष के अंदर देश से सभी टोल प्लाजा हटा दिए जाएंगे. उसके बाद भी इसका पालन होता नहीं दिख रहा है- विकास उपाध्याय, नेता, कांग्रेस

कु्म्हारी टोल प्लाजा को लेकर अब सियासी टेंशन बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि इस पर केंद्र सरकार का क्या रुख होता है.

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया थाने पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दुकानदारों को लेना पड़ेगा 1 और 2 का सिक्का, जान लीजिए आरबीआई का नियम

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, खनि निरीक्षक बनने का मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.