सिरोही: कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने सोमवार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार यह बताए कि पहलगाम हमले के आतंकवादी कहां से आए, कैसे आए और कहां गायब हो गए. उन्होंने कहा कि देश के लिए लड़ने वाली फौजी अधिकारी कर्नल साफिया कुरैशी को भाजपा के लोग आतंकवादियों की बहन बताते हैं. फौज को नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक बताते हैं. ऐसे लोग भाजपा में अब तक बने हुए हैं.
लोढ़ा सोमवार को सिरोही में नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, यदि अंधेरा है तो फिर से उजाला भी होगा. उन्होंने कहा कि 'मैं हार-जीत से प्रभावित नहीं हूं, मैं राजनीतिक कार्यकर्ता हूं, 24 घंटे का कार्यकर्ता हूं और हर वक्त जनता की सेवा में अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए तत्पर हूं'. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग हो रहा है. हमें भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी है. मन में हौसला होगा तो हर लडाई को हम अच्छे तरीके से लड़ सकते हैं.
पढ़ें: संयम लोढा ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- कहीं हमें भी श्रीलंका के पास ले जाकर डुबो न दिया जाए
तिरंगे का अपमान करने वाले इसकी यात्रा निकाल रहे: कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने संविधान और इसके निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का हमेशा अपमान किया है. तिरंगे का अपमान करने वाले लोग आजकल तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश बचाने और प्रजातंत्र बचाने के लिए हमें लड़ाई लड़नी है. लोढ़ा ने कहा कि भाजपा नेता ने स्टेटमेंट दिया था कि यदि लोकसभा में भाजपा 400 का आंकड़ा पार कर लेगी तो हम संविधान बदल देंगे, लेकिन राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश के लोगों ने इनके 400 पार के आंकड़े को रोका.
सुखदुख में हाथ बंटाएं: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार रहे लोढ़ा ने कार्यकर्ताओं का आग्रह किया कि वे आमजन की रसोई तक जाकर उनके सुख दुख में भागीदार बनें. जनता के सुखदुख में हमेशा साथ खड़े रहें. उन्होंने कहा कि सिरोही को उसका पुराना वैभव लौटाने का हमारा धर्म है. सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड की प्लानिंग करनी है. सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर कार्य करना है. बैठक को रतन माली, किशोर पुरोहित, हरीश राठौड़, हनवंत सिंह, प्रकाश मीणा आदि ने संबोधित किया.