सिरोही: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. शनिवार को शिवगंज के सगालिया गांव में आयोजित श्री क्षत्रिय सरगरा समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बीजेपी की 'वॉशिंग मशीन' में दागी और भ्रष्टाचारी नेता सफेद होकर निकल जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान के हर जिले और विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही.
लोढ़ा ने नरेगा मजदूरों के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में नरेगा श्रमिकों को चार-चार माह से भुगतान नहीं हुआ है और बीजेपी के नेता केवल फीता काटने में व्यस्त हैं. उन्होंने दावा किया कि शिक्षा विभाग में खेल सामग्री की खरीद में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और पाली जिले में जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पूर्व विधायक ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, 'विपक्ष के नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई आम है, लेकिन जैसे ही कोई नेता बीजेपी में शामिल होता है, वह सभी गुनाहों से पाक साफ हो जाता है.' उन्होंने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गई है और मध्यम वर्ग का जीवन मुश्किल हो गया है.
कार्यक्रम में लोढ़ा का समाज के लोगों ने ढोल-थाली बजाकर भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी और क्षेत्रीय नेता उपस्थित रहे, जिनमें मदनलाल चौहान, लच्छाराम गोला, अन्नाराम सगलिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनुमंत सिंह मेड़तिया सहित अन्य गणमान्यजन शामिल थे.