ETV Bharat / state

पायलट बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, दलितों का हो रहा अपमान - SACHIN PILOT IN JHALAWAR

सचिन पायलट का भजनलाल सरकार पर निशाना. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भाजपा को घेरा. संविधान के लिए सड़कों पर उतरने की चेतावनी.

Sachin Pilot Targets BJP
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 14, 2025 at 6:45 PM IST

2 Min Read

झालावाड़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी व भजनलाल सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गया है. यहां दलित नेता मंदिर में जाता है, तो गंगाजल छिड़क कर दलित का अपमान किया जाता है.

जो लोग सत्ता में आए हैं, उन्हें सिर्फ शासन करना आता है. जनता की भावनाओं से सरकार को कोई मतलब नहीं. विपक्ष में बैठी कांग्रेस प्रदेश की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. पायलट ने कहा कि डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया था, लेकिन वर्तमान में संविधान की नीतिगत चीजों को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.

पायलट ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jhalawar)

पढ़ें : वक्फ कानून को लेकर बोले रंधावा, यदि पाकिस्तान भी ऐसा ही कानून लाया तो वहां के मंदिर और गुरुद्वारे कैसे बचेंगे? - CONGRESS ON WAQF ACT

संविधान पर सुनियोजित तरीके से प्रहार हो रहा है. ऐसे में देश के लोगों को चिंतन करना होगा कि किन लोगों के हाथ में देश की बागडोर है. पायलट सुसनेर विधायक भैरू सिंह परिहार के पुत्र व पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने जिले के सभी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट के डग क्षेत्र के रतनपुरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया.

गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के प्रमुख कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के सुसनेर से विधायक भैरू सिंह परिहार के पुत्र व पुत्रियों का सोमवार को विवाह समारोह था. विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से डग क्षेत्र के रतनपुरा गांव पहुंचे और विवाह समारोह में उपस्थित होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया.

झालावाड़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी व भजनलाल सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गया है. यहां दलित नेता मंदिर में जाता है, तो गंगाजल छिड़क कर दलित का अपमान किया जाता है.

जो लोग सत्ता में आए हैं, उन्हें सिर्फ शासन करना आता है. जनता की भावनाओं से सरकार को कोई मतलब नहीं. विपक्ष में बैठी कांग्रेस प्रदेश की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. पायलट ने कहा कि डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया था, लेकिन वर्तमान में संविधान की नीतिगत चीजों को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.

पायलट ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jhalawar)

पढ़ें : वक्फ कानून को लेकर बोले रंधावा, यदि पाकिस्तान भी ऐसा ही कानून लाया तो वहां के मंदिर और गुरुद्वारे कैसे बचेंगे? - CONGRESS ON WAQF ACT

संविधान पर सुनियोजित तरीके से प्रहार हो रहा है. ऐसे में देश के लोगों को चिंतन करना होगा कि किन लोगों के हाथ में देश की बागडोर है. पायलट सुसनेर विधायक भैरू सिंह परिहार के पुत्र व पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने जिले के सभी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट के डग क्षेत्र के रतनपुरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया.

गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के प्रमुख कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के सुसनेर से विधायक भैरू सिंह परिहार के पुत्र व पुत्रियों का सोमवार को विवाह समारोह था. विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से डग क्षेत्र के रतनपुरा गांव पहुंचे और विवाह समारोह में उपस्थित होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.