झालावाड़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई दी व भजनलाल सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गया है. यहां दलित नेता मंदिर में जाता है, तो गंगाजल छिड़क कर दलित का अपमान किया जाता है.
जो लोग सत्ता में आए हैं, उन्हें सिर्फ शासन करना आता है. जनता की भावनाओं से सरकार को कोई मतलब नहीं. विपक्ष में बैठी कांग्रेस प्रदेश की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. पायलट ने कहा कि डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया था, लेकिन वर्तमान में संविधान की नीतिगत चीजों को बदलने का प्रयास किया जा रहा है.
संविधान पर सुनियोजित तरीके से प्रहार हो रहा है. ऐसे में देश के लोगों को चिंतन करना होगा कि किन लोगों के हाथ में देश की बागडोर है. पायलट सुसनेर विधायक भैरू सिंह परिहार के पुत्र व पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने जिले के सभी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट के डग क्षेत्र के रतनपुरा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया.
आज मध्य प्रदेश के विधायक श्री भैरोंसिंह परिहार जी के यहां वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर परिजनों को बधाई दी।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 14, 2025
नवविवाहित दंपति को सुखद एवं मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
📍तह. डग, झालावाड़ pic.twitter.com/sQ3qwXBvhZ
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले के प्रमुख कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के सुसनेर से विधायक भैरू सिंह परिहार के पुत्र व पुत्रियों का सोमवार को विवाह समारोह था. विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से डग क्षेत्र के रतनपुरा गांव पहुंचे और विवाह समारोह में उपस्थित होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया.