सवाई माधोपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे. वे निजी दौरे पर यहां आए हैं और संभवतः गुरुवार को रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे.
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार रात अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे, जहां जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से बाहर आकर राहुल गांधी सड़क मार्ग से रणथंभौर के लिए रवाना हो गए थे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी रणथंभौर में निजी कार्यक्रम में रहेंगे. उसके बाद गुरुवार शाम तक रणथंभौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: रणथंभौर पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, 'रिद्धि' और 'माही' की अठखेलियां देख हुईं आनंदित
राहुल गांधी बुधवार शाम अहमदाबाद से जयपुर विमान के ज़रिए पहुंचे, जिसके बाद सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचे. रात लगभग 10 बजे उनका काफिला रणथंभौर सर्किल होते हुए होटल शेर बाघ पहुंचा. सुरक्षा की दृष्टि से जब राहुल गांधी का काफिला रणथंभौर सर्किल से गुजरा तब यातायात को एक तरफा ही रोक दिया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी सड़क मार्ग से रणथंभोर के होटल शेर बाघ पहुंचे. जहां राजस्थानी परंपरा के अनुसार राहुल गांधी का भव्य स्वागत सत्कार किया गया.
कांगेस नेता राहुल गांधी और उनके परिवार का अक्सर रणथंभोर में आना जाना रहता है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के समय भी रणथंभौर आए थे.जहां उन्होंने पार्क का भ्रमण भी किया था. वहीं राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी कई बार अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ चुकी हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात राहुल गांधी भी निजी यात्रा पर रणथंभौर पहुंचे हैं.राहुल गांधी आज रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर सकते हैं.