ETV Bharat / state

किशनगंज में पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा शुरू, लालू-पप्पू यादव को लेकर क्या बोले कन्हैया कुमार? - BIHAR POLITICS

कन्हैया कुमार ने बुधवार को किशनगंज से दोबारा यात्रा शुरू की. दो दिन पहले अररिया में यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए थे.

पदयात्रा में शामिल कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
पदयात्रा में शामिल कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 3, 2025 at 1:52 PM IST

3 Min Read

किशनगंज: बिहार में एक बार फिर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. बुधवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार यात्रा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे. दो दिन पहले अररिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की के बाद वे यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली चले गए थे.

किशनगंज से पदयात्रा शुरू: किशनगंज में कन्हैया कुमार के द्वारा पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शहर के सम्राट अशोक भवन से यात्रा निकाली गई जो खगड़ा मेला, अनुमंडल कार्यालय होते हुए खगड़ा गेट होते हुए एनएच स्थित चावल मंडी पहुंच कर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. इस दौरान समर्थकों का उत्साह चरम पर था. पदयात्रा के आगे-आगे युवा नौकरी दो, पलायन रोको की तख्तियां लेकर चल रहे थे.

वक्फ पर क्या बोले कन्हैया?: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह समाज को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल का हम पुरजोर विरोध करते है. वहीं यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव से इस पदयात्रा का कोई लेना देना नहीं. हमारे देश की संस्कृति में यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है और यात्रा का इतिहास बहुत प्राचीन है.

किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा
किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा (ETV Bharat)

पप्पू यादव कांग्रेस के लिए करते हैं प्रचार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कांग्रेस में है या नहीं इस सवाल पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि "वह कांग्रेस के लिए काम करते है और कई जगह कांग्रेस के लिए प्रचार किया है." कन्हैया कुमार के एक्टिव होने पर लालू परिवार के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा की ऐसी कोई बात नहीं है. यह पदयात्रा बिहार विधानसभा चुनाव को कोई लेना देना नहीं.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

चुनाव लड़ने पर साधी चुप्पी: वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने या उनके चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आएगा तो देखा जाएगा. कन्हैया कुमार ने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आजादी का संघर्ष शुरू हो चुका है अब यह क्रांति रुकने वाली नहीं है जब तक हर युवा को उसका हक नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा में कन्हैया कुमार
किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा में कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

पदयात्रा में ये लोग हुए शामिल:पदयात्रा में विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली उर्फ पीटर, जिलाध्यक्ष ईमाम अली, कार्यकारी अध्यक्ष शाहबूल अख्तर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, शफी अहमद, अमन रजा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

किशनगंज: बिहार में एक बार फिर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. बुधवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार यात्रा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे. दो दिन पहले अररिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की के बाद वे यात्रा को बीच में ही छोड़कर दिल्ली चले गए थे.

किशनगंज से पदयात्रा शुरू: किशनगंज में कन्हैया कुमार के द्वारा पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शहर के सम्राट अशोक भवन से यात्रा निकाली गई जो खगड़ा मेला, अनुमंडल कार्यालय होते हुए खगड़ा गेट होते हुए एनएच स्थित चावल मंडी पहुंच कर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. इस दौरान समर्थकों का उत्साह चरम पर था. पदयात्रा के आगे-आगे युवा नौकरी दो, पलायन रोको की तख्तियां लेकर चल रहे थे.

वक्फ पर क्या बोले कन्हैया?: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह समाज को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल का हम पुरजोर विरोध करते है. वहीं यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव से इस पदयात्रा का कोई लेना देना नहीं. हमारे देश की संस्कृति में यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है और यात्रा का इतिहास बहुत प्राचीन है.

किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा
किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा (ETV Bharat)

पप्पू यादव कांग्रेस के लिए करते हैं प्रचार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कांग्रेस में है या नहीं इस सवाल पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि "वह कांग्रेस के लिए काम करते है और कई जगह कांग्रेस के लिए प्रचार किया है." कन्हैया कुमार के एक्टिव होने पर लालू परिवार के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा की ऐसी कोई बात नहीं है. यह पदयात्रा बिहार विधानसभा चुनाव को कोई लेना देना नहीं.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

चुनाव लड़ने पर साधी चुप्पी: वहीं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने या उनके चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आएगा तो देखा जाएगा. कन्हैया कुमार ने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आजादी का संघर्ष शुरू हो चुका है अब यह क्रांति रुकने वाली नहीं है जब तक हर युवा को उसका हक नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा में कन्हैया कुमार
किशनगंज में कांग्रेस की पदयात्रा में कन्हैया कुमार (ETV Bharat)

पदयात्रा में ये लोग हुए शामिल:पदयात्रा में विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली उर्फ पीटर, जिलाध्यक्ष ईमाम अली, कार्यकारी अध्यक्ष शाहबूल अख्तर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, शफी अहमद, अमन रजा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.