लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुल 133 जिला व शहर अध्यक्षों के नाम पर मोहर लगाई. जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस ने प्रयागराज में गंगापार और यमुनापार के अलग-अलग जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. 58 शहर अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. पार्टी ने 133 जिला व शहर अध्यक्षों में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के 85 नेताओं को जगह दी है. इनकी संख्या लगभग 65 फीसदी है. वहीं 46 अध्यक्ष समान्य वर्ग से हैं और यह संख्या 35 फीसदी है. इसके अलावा 8 महिलाओं को भी जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें एक मुस्लिम, तीन पिछड़ा वर्ग व 4 दलित समाज की महिलाएं हैं.
वहीं, सामान्य वर्ग की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार 27 ब्राह्मण, 12 राजपूत, दो भूमिहार, एक त्यागी, 5 वैश्य व दो कायस्थ समाज के लोगों को जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इनके अलावा कुल 32 मुस्लिम नेताओं को जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इनके चयन में पार्टी ने विशेष तौर पर पसमांदा वह पिछड़े समाज से आने वाले मुस्लिम वर्ग के 15 नेताओं को मौका दिया है.

इसके साथ ही पार्टी ने संगठन में युवा नेतृत्व को भी बढ़ावा दिया है. पार्टी की ओर से घोषित किए गए जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की सूची में 31 से 40 वर्ष आयु के 24 और 41 से 50 वर्ष आयु वर्ग के 59 अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि 51 से 60 वर्ष के मध्य आयु के 40, 61 से 70 वर्ष के पांच तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के दो पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष बनाया गया है. ओवरऑल की बात करें तो पार्टी ने औसतन 48 वर्ष के लोगों को जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी है. कुल मिलाकर पार्टी ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने की कोशिश की है.