ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस- जिलाध्यक्ष-शहर अध्यक्ष की नियुक्तयां; ओबीसी-अल्पसंख्यक वर्ग से 65% जिलाध्यक्ष, 8 महिलाओं को भी कमान - UP CONGRESS

पार्टी ने जनरल कैटेगरी से 46 डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट बनाए, पढ़िए- 2027 चुनाव को लेकर क्या जातीय और राजनीतिक समीकरण साधे

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची में 65 फीसदी ओबीसी व अल्पसंख्यक.
कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की सूची में 65 फीसदी ओबीसी व अल्पसंख्यक. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 21, 2025 at 10:08 AM IST

Updated : March 21, 2025 at 10:40 AM IST

2 Min Read

लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुल 133 जिला व शहर अध्यक्षों के नाम पर मोहर लगाई. जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस ने प्रयागराज में गंगापार और यमुनापार के अलग-अलग जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. 58 शहर अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. पार्टी ने 133 जिला व शहर अध्यक्षों में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के 85 नेताओं को जगह दी है. इनकी संख्या लगभग 65 फीसदी है. वहीं 46 अध्यक्ष समान्य वर्ग से हैं और यह संख्या 35 फीसदी है. इसके अलावा 8 महिलाओं को भी जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें एक मुस्लिम, तीन पिछड़ा वर्ग व 4 दलित समाज की महिलाएं हैं.

वहीं, सामान्य वर्ग की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार 27 ब्राह्मण, 12 राजपूत, दो भूमिहार, एक त्यागी, 5 वैश्य व दो कायस्थ समाज के लोगों को जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इनके अलावा कुल 32 मुस्लिम नेताओं को जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इनके चयन में पार्टी ने विशेष तौर पर पसमांदा वह पिछड़े समाज से आने वाले मुस्लिम वर्ग के 15 नेताओं को मौका दिया है.

यूपी कांग्रेस के पदाधिकारियों में ओबीसी व अल्पसंख्यकों को वरीयता.
यूपी कांग्रेस के पदाधिकारियों में ओबीसी व अल्पसंख्यकों को वरीयता. (Photo Credit: ETV Bharat)

इसके साथ ही पार्टी ने संगठन में युवा नेतृत्व को भी बढ़ावा दिया है. पार्टी की ओर से घोषित किए गए जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की सूची में 31 से 40 वर्ष आयु के 24 और 41 से 50 वर्ष आयु वर्ग के 59 अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि 51 से 60 वर्ष के मध्य आयु के 40, 61 से 70 वर्ष के पांच तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के दो पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष बनाया गया है. ओवरऑल की बात करें तो पार्टी ने औसतन 48 वर्ष के लोगों को जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी है. कुल मिलाकर पार्टी ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस के 133 जिला, नगर अध्यक्ष घोषित, क्या प्रियंका गांधी की टीम को ज्यादा तवज्जो ?, देखिए LIST - UP CONGRESS NEWS

लखनऊ: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुल 133 जिला व शहर अध्यक्षों के नाम पर मोहर लगाई. जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस ने प्रयागराज में गंगापार और यमुनापार के अलग-अलग जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. 58 शहर अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. पार्टी ने 133 जिला व शहर अध्यक्षों में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के 85 नेताओं को जगह दी है. इनकी संख्या लगभग 65 फीसदी है. वहीं 46 अध्यक्ष समान्य वर्ग से हैं और यह संख्या 35 फीसदी है. इसके अलावा 8 महिलाओं को भी जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें एक मुस्लिम, तीन पिछड़ा वर्ग व 4 दलित समाज की महिलाएं हैं.

वहीं, सामान्य वर्ग की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार 27 ब्राह्मण, 12 राजपूत, दो भूमिहार, एक त्यागी, 5 वैश्य व दो कायस्थ समाज के लोगों को जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. इनके अलावा कुल 32 मुस्लिम नेताओं को जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इनके चयन में पार्टी ने विशेष तौर पर पसमांदा वह पिछड़े समाज से आने वाले मुस्लिम वर्ग के 15 नेताओं को मौका दिया है.

यूपी कांग्रेस के पदाधिकारियों में ओबीसी व अल्पसंख्यकों को वरीयता.
यूपी कांग्रेस के पदाधिकारियों में ओबीसी व अल्पसंख्यकों को वरीयता. (Photo Credit: ETV Bharat)

इसके साथ ही पार्टी ने संगठन में युवा नेतृत्व को भी बढ़ावा दिया है. पार्टी की ओर से घोषित किए गए जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की सूची में 31 से 40 वर्ष आयु के 24 और 41 से 50 वर्ष आयु वर्ग के 59 अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि 51 से 60 वर्ष के मध्य आयु के 40, 61 से 70 वर्ष के पांच तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के दो पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष बनाया गया है. ओवरऑल की बात करें तो पार्टी ने औसतन 48 वर्ष के लोगों को जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी है. कुल मिलाकर पार्टी ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस के 133 जिला, नगर अध्यक्ष घोषित, क्या प्रियंका गांधी की टीम को ज्यादा तवज्जो ?, देखिए LIST - UP CONGRESS NEWS

Last Updated : March 21, 2025 at 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.