ETV Bharat / state

पानी, बिजली और खस्ताहाल अस्पताल को लेकर चूरू में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, किया प्रदर्शन - CONGRESS DEMONSTRATION IN CHURU

चूरू जिले की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने 46 डिग्री तापमान के बीच शहर में प्रदर्शन किया.

Congress Demonstration in Churu
कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 9, 2025 at 6:26 PM IST

2 Min Read

चूरू: आसमान से बरस रही आग के बीच सियासी पारा भी परवान पर है. यहां सोमवार को शहर और देहात की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरी और ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. बाद में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके कलेक्टर के नाम एडीएम अर्पिता सोनी को ज्ञापन सौपा. इस दौरान सोमवार को शहर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस था.

भीषण गर्मी के बीच सांसद राहुल कस्वां, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया और जिलाध्यक्ष इंद्राज खींचड़ ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक डेढ़ किलोमीटर की दूरी तपती दोपहरी में सड़कों पर पैदल नापी. कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. यहां वक्ताओं ने राज्य सरकार को जन समस्याओं के समाधान में नाकाम बताया. प्रदर्शन में शहर और देहात के पदाधिकारियों सहित पार्षद, पूर्व पार्षद और यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोयल खान डीके भी मौजूद रहे.

पढ़ें: सचिन पायलट का 11 जून को दौसा में शक्ति प्रदर्शन, जुटेंगे राजनीति के दिग्गज

सांसद कस्वां ने कहा कि भीषण गर्मी में भी शहर में अघोषित कटौती है. आमजन और व्यापारी परेशान हैं. शहर के विभिन्न वार्डों में बिजली के खंभों की हालत खराब है. जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल के हालात खराब है. यहां सफाई एवं स्टाफ की कमी है. इसका खमियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है.

कलेक्टर को दिया ज्ञापन: प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. उनकी अनुपस्थिति में यह ज्ञापन एडीएम को दिया गया. इसमें कहा गया कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में आए दिन चोरी हो रही है. तमाम घटनाओं को रोककर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाई जाए. सांसद ने कहा कि गर्मी में चूरू के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की विकट समस्या है. जल जीवन मिशन में 2019 में स्वीकृत कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कचरा निस्तारण की समस्या है. इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने जिला प्रशासन को दो सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है, यदि सप्ताह में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

चूरू: आसमान से बरस रही आग के बीच सियासी पारा भी परवान पर है. यहां सोमवार को शहर और देहात की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरी और ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. बाद में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके कलेक्टर के नाम एडीएम अर्पिता सोनी को ज्ञापन सौपा. इस दौरान सोमवार को शहर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस था.

भीषण गर्मी के बीच सांसद राहुल कस्वां, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया और जिलाध्यक्ष इंद्राज खींचड़ ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक डेढ़ किलोमीटर की दूरी तपती दोपहरी में सड़कों पर पैदल नापी. कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. यहां वक्ताओं ने राज्य सरकार को जन समस्याओं के समाधान में नाकाम बताया. प्रदर्शन में शहर और देहात के पदाधिकारियों सहित पार्षद, पूर्व पार्षद और यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सोयल खान डीके भी मौजूद रहे.

पढ़ें: सचिन पायलट का 11 जून को दौसा में शक्ति प्रदर्शन, जुटेंगे राजनीति के दिग्गज

सांसद कस्वां ने कहा कि भीषण गर्मी में भी शहर में अघोषित कटौती है. आमजन और व्यापारी परेशान हैं. शहर के विभिन्न वार्डों में बिजली के खंभों की हालत खराब है. जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल के हालात खराब है. यहां सफाई एवं स्टाफ की कमी है. इसका खमियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है.

कलेक्टर को दिया ज्ञापन: प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. उनकी अनुपस्थिति में यह ज्ञापन एडीएम को दिया गया. इसमें कहा गया कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में आए दिन चोरी हो रही है. तमाम घटनाओं को रोककर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाई जाए. सांसद ने कहा कि गर्मी में चूरू के ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की विकट समस्या है. जल जीवन मिशन में 2019 में स्वीकृत कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कचरा निस्तारण की समस्या है. इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने जिला प्रशासन को दो सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है, यदि सप्ताह में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.