ETV Bharat / state

नगर पंचायत पटना में कांग्रेस पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार, सीएमओ पर तानाशाही करने का आरोप - ACCUSED CMO OF DICTATORSHIP

नगर पंचायत पटना में कांग्रेस पार्षदों ने कार्य योजना के लिए बुलाई गई बैठक का बहिष्कार किया है.

Nagar Panchayat Patna
कांग्रेस पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 28, 2025 at 5:18 PM IST

3 Min Read

कोरिया : नगर पंचायत पटना में कार्य योजना बनाने के लिए बुलाई गई बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन और सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष वसीम खान ने कहा कि इस बैठक में सीएमओ ने मनमाने ढंग से एजेंडा तय किया था.जबकि पार्षदों से मांगे गए मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया गया. कांग्रेस पार्षदों ने आय-व्यय का विस्तृत विवरण मांगा था, लेकिन प्रशासन ने इसे उपलब्ध नहीं कराया.



सीएमओ पर मनमानी का आरोप : वसीम खान ने बताया कि सीएमओ ने 24 मार्च 2025 का एक पत्र जारी कर केवल उसी पर चर्चा करने की मांग की, जबकि हमारी प्राथमिक मांग ये थी कि नगर पंचायत में चल रहे कार्यों, आमदनी और खर्च का पूरा हिसाब दिया जाए.जब हमें कोई जानकारी नहीं दी गई और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाया गया, तो हमने बैठक का बहिष्कार किया.

सीएमओ पर तानाशाही करने का आरोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता पक्ष के पार्षद, उपाध्यक्ष और सीएमओ मिलकर तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. यदि इस रवैये में बदलाव नहीं आया तो कांग्रेस पार्षद आगे भी बैठक में शामिल नहीं होंगे और सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे- वसीम खान, नेता प्रतिपक्ष

सीएमओ के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी : नेता प्रतिपक्ष वसीम खान ने इस पूरे मामले को लोकतंत्र का अपमान करार दिया.वसीम खान की माने तो नगर पंचायत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. यह लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा है.अगर सीएमओ की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में हम उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे.

भविष्य में विरोध की चेतावनी : वसीम खान ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन पार्षदों की मांगों को अनदेखा करता रहा, तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे. यदि पार्षदों को उनकी भूमिका निभाने नहीं दी गई और फैसले मनमाने ढंग से होते रहे, तो कांग्रेस पार्षद नगर पंचायत के खिलाफ आंदोलन करेंगे. नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, सीएमओ पर लगाए गए आरोपों को लेकर नगर पंचायत में हलचल तेज हो गई है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है.


राज्यपाल के काफिले से टकराकर महिला की मौत, तबीयत बिगड़ने से राज्यपाल रायपुर रवाना


आवा पानी झोंकी अभियान से जल संचय का संकल्प, बारिश के पानी को बचाने के लिए जनभागीदारी अभियान

नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर्स का जवान घायल

कोरिया : नगर पंचायत पटना में कार्य योजना बनाने के लिए बुलाई गई बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन और सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष वसीम खान ने कहा कि इस बैठक में सीएमओ ने मनमाने ढंग से एजेंडा तय किया था.जबकि पार्षदों से मांगे गए मुद्दों को नजरअंदाज कर दिया गया. कांग्रेस पार्षदों ने आय-व्यय का विस्तृत विवरण मांगा था, लेकिन प्रशासन ने इसे उपलब्ध नहीं कराया.



सीएमओ पर मनमानी का आरोप : वसीम खान ने बताया कि सीएमओ ने 24 मार्च 2025 का एक पत्र जारी कर केवल उसी पर चर्चा करने की मांग की, जबकि हमारी प्राथमिक मांग ये थी कि नगर पंचायत में चल रहे कार्यों, आमदनी और खर्च का पूरा हिसाब दिया जाए.जब हमें कोई जानकारी नहीं दी गई और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाया गया, तो हमने बैठक का बहिष्कार किया.

सीएमओ पर तानाशाही करने का आरोप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता पक्ष के पार्षद, उपाध्यक्ष और सीएमओ मिलकर तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. यदि इस रवैये में बदलाव नहीं आया तो कांग्रेस पार्षद आगे भी बैठक में शामिल नहीं होंगे और सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे- वसीम खान, नेता प्रतिपक्ष

सीएमओ के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी : नेता प्रतिपक्ष वसीम खान ने इस पूरे मामले को लोकतंत्र का अपमान करार दिया.वसीम खान की माने तो नगर पंचायत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की गई. यह लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा है.अगर सीएमओ की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में हम उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे.

भविष्य में विरोध की चेतावनी : वसीम खान ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन पार्षदों की मांगों को अनदेखा करता रहा, तो आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे. यदि पार्षदों को उनकी भूमिका निभाने नहीं दी गई और फैसले मनमाने ढंग से होते रहे, तो कांग्रेस पार्षद नगर पंचायत के खिलाफ आंदोलन करेंगे. नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, सीएमओ पर लगाए गए आरोपों को लेकर नगर पंचायत में हलचल तेज हो गई है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है.


राज्यपाल के काफिले से टकराकर महिला की मौत, तबीयत बिगड़ने से राज्यपाल रायपुर रवाना


आवा पानी झोंकी अभियान से जल संचय का संकल्प, बारिश के पानी को बचाने के लिए जनभागीदारी अभियान

नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर्स का जवान घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.