ETV Bharat / state

पहले त्रिवेंद्र को बताया 'केजरीवाल' अब संत के साथ विवादित वीडियो, बीजेपी नेता डाबर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल - BJP LEADER VISHWAS DAWAR

बीजेपी नेता विश्वास डाबर के एक वीडियो में कांग्रेस को फिर से बीजेपी हमला करने का मौका दे दिया.

BJP LEADER VISHWAS DAWAR
बीजेपी नेता डाबर का संत को धमकी देने का वीडियो आया सामने (कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो.)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 12, 2025 at 2:06 PM IST

4 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री विश्वास डाबर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में विश्वास डाबर एक संत को उत्तराखंड से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. विश्वास डाबर के इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. हालांकि, वीडियो पर रिएक्शन देते हुए डाबर ने छवि खराब करने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ होना बताया. उन्होंने कहा कि, इसको लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है.

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें राज्यमंत्री विश्वास डाबर एक संत पर चल रहे कुछ आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए उन्हें उत्तराखंड छोड़ने की बात कह रहे हैं. यही नहीं, विश्वास डाबर संत को उनके आपराधिक मामलों के चलते कहते दिख रहे हैं कि यदि वह सम्मान से नहीं जाएंगे तो फिर दूसरे तरीके से उन्हें राज्य से बाहर भेजा जाएगा. साथ ही विश्वास डाबर ने कहा कि अब उत्तराखंड पुलिस सीधे अपराधियों के पैरों में गोली मार रही है.

बीजेपी नेता विश्वास डाबर के वीडियो पर बवाल. (ETV Bharat)

विश्वास डाबर के इस बयान को हाल ही में उधम सिंह नगर और हरिद्वार में पुलिस द्वारा किए एनकाउंटरों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें कई अपराधियों के पैर में गोली मारी गई है. विश्वास डाबर का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

दायित्वधारी और लालबत्ती वाले मंत्री जो कि सरकार की हर बैठक में उपस्थित रहते हैं और उनका सीधे तौर से सरकार में हस्तक्षेप है, ऐसे नेता एक संत को डराते और धमकाते नजर आ रहे हैं. विश्वास डाबर के इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि उनका प्रदेश और देश की कानून व्यवस्था पर किसी तरह से कोई विश्वास नहीं है.
-गरिमा दसौनी, कांग्रेस प्रवक्ता-

विश्वास डाबर के पुलिस द्वारा पैर में गोली मार देने वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि यह एक तरह जहां भारतीय जनता पार्टी का संतों के प्रति सम्मान को दिखाता है, तो वहीं इससे बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

जन संघर्ष मोर्चा ने भी साधा निशाना: कांग्रेस के अलावा जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने भी विश्वास डाबर के मामले पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि गैरजिम्मेदार दायित्वधारी विश्वास डाबर ने बीजेपी की पोल पट्टी खोलकर रख दी है.

विश्वास डाबर के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि जैसे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है. विश्वास डाबर के हिसाब से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अब तक हुए एनकाउंटर फर्जी प्रतीत होते हैं, जिसका हिसाब लेने के लिए जन संघर्ष मोर्चा कोर्ट भी जाएगा.

-रघुनाथ सिंह नेगी, अध्यक्ष, जन संघर्ष मोर्चा-

वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत पर विश्वास डाबर की सफाई: वहीं, वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने विश्वास डाबर से फोन पर बात की, जिसमें उनसे वीडियो का संदर्भ और सुनाई दे रहे उनके बयान को लेकर बात की गई.

इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. कुछ शब्द अपनी तरफ से जोड़े गए हैं. मैंने इस मामले में देहरादून कोतवाली में शिकायत दे दी है. अब पुलिस इस बात की जांच करेगी कि आखिरकार मेरी छवि खराब करने के लिए यह काम किसने किया है. रही बात उसे साधु की तो वह साधु नहीं साधु के भेष में एक ऐसा आदमी है, जिसके खिलाफ काफी मुकदमे दर्ज हैं. पंजाब में कई मुकदमे दर्ज हैं और यहां पर वह आश्रम को कब्जा करने के मकसद से आया था. मैं इस बारे में और कुछ कहना नहीं चाहता.
-विश्वास डाबर, बीजेपी नेता -

त्रिवेंद्र रावत को बता दिया था केजरीवाल: बता दें कि, भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री विश्वास डाबर वही नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कटाक्ष किया था. दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में उत्तराखंड के अंदर हो रहे खनन का मुद्दा उठाया था, जिस पर विश्वास डाबर ने कहा था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अब केजरीवाल स्टाइल में राजनीति कर रहे हैं. केजरीवाल भी बिना तथ्यों और प्रमाण के कुछ भी बोल कर और निकल जाते हैं.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री विश्वास डाबर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में विश्वास डाबर एक संत को उत्तराखंड से बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. विश्वास डाबर के इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. हालांकि, वीडियो पर रिएक्शन देते हुए डाबर ने छवि खराब करने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ होना बताया. उन्होंने कहा कि, इसको लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है.

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें राज्यमंत्री विश्वास डाबर एक संत पर चल रहे कुछ आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए उन्हें उत्तराखंड छोड़ने की बात कह रहे हैं. यही नहीं, विश्वास डाबर संत को उनके आपराधिक मामलों के चलते कहते दिख रहे हैं कि यदि वह सम्मान से नहीं जाएंगे तो फिर दूसरे तरीके से उन्हें राज्य से बाहर भेजा जाएगा. साथ ही विश्वास डाबर ने कहा कि अब उत्तराखंड पुलिस सीधे अपराधियों के पैरों में गोली मार रही है.

बीजेपी नेता विश्वास डाबर के वीडियो पर बवाल. (ETV Bharat)

विश्वास डाबर के इस बयान को हाल ही में उधम सिंह नगर और हरिद्वार में पुलिस द्वारा किए एनकाउंटरों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें कई अपराधियों के पैर में गोली मारी गई है. विश्वास डाबर का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

दायित्वधारी और लालबत्ती वाले मंत्री जो कि सरकार की हर बैठक में उपस्थित रहते हैं और उनका सीधे तौर से सरकार में हस्तक्षेप है, ऐसे नेता एक संत को डराते और धमकाते नजर आ रहे हैं. विश्वास डाबर के इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि उनका प्रदेश और देश की कानून व्यवस्था पर किसी तरह से कोई विश्वास नहीं है.
-गरिमा दसौनी, कांग्रेस प्रवक्ता-

विश्वास डाबर के पुलिस द्वारा पैर में गोली मार देने वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि यह एक तरह जहां भारतीय जनता पार्टी का संतों के प्रति सम्मान को दिखाता है, तो वहीं इससे बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

जन संघर्ष मोर्चा ने भी साधा निशाना: कांग्रेस के अलावा जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने भी विश्वास डाबर के मामले पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि गैरजिम्मेदार दायित्वधारी विश्वास डाबर ने बीजेपी की पोल पट्टी खोलकर रख दी है.

विश्वास डाबर के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है कि जैसे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है. विश्वास डाबर के हिसाब से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अब तक हुए एनकाउंटर फर्जी प्रतीत होते हैं, जिसका हिसाब लेने के लिए जन संघर्ष मोर्चा कोर्ट भी जाएगा.

-रघुनाथ सिंह नेगी, अध्यक्ष, जन संघर्ष मोर्चा-

वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत पर विश्वास डाबर की सफाई: वहीं, वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने विश्वास डाबर से फोन पर बात की, जिसमें उनसे वीडियो का संदर्भ और सुनाई दे रहे उनके बयान को लेकर बात की गई.

इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. कुछ शब्द अपनी तरफ से जोड़े गए हैं. मैंने इस मामले में देहरादून कोतवाली में शिकायत दे दी है. अब पुलिस इस बात की जांच करेगी कि आखिरकार मेरी छवि खराब करने के लिए यह काम किसने किया है. रही बात उसे साधु की तो वह साधु नहीं साधु के भेष में एक ऐसा आदमी है, जिसके खिलाफ काफी मुकदमे दर्ज हैं. पंजाब में कई मुकदमे दर्ज हैं और यहां पर वह आश्रम को कब्जा करने के मकसद से आया था. मैं इस बारे में और कुछ कहना नहीं चाहता.
-विश्वास डाबर, बीजेपी नेता -

त्रिवेंद्र रावत को बता दिया था केजरीवाल: बता दें कि, भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री विश्वास डाबर वही नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कटाक्ष किया था. दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में उत्तराखंड के अंदर हो रहे खनन का मुद्दा उठाया था, जिस पर विश्वास डाबर ने कहा था कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अब केजरीवाल स्टाइल में राजनीति कर रहे हैं. केजरीवाल भी बिना तथ्यों और प्रमाण के कुछ भी बोल कर और निकल जाते हैं.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.