कोटपूतली: पावटा में आयोजित 108 कुंडीय महामृत्युंजय यज्ञ की पूर्णाहुति में रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे. गृहमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम व्यक्तियों को धर्म मय बनाने वाला और पर्यावरण की सेवा करने वाला है.
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली के पावटा के बावड़ी गांव में सिद्ध योगी बाबा बालकनाथ आश्रम में एक साल से चल रहे 108 कुंडिया महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति कार्यक्रम में रविवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं कम उम्र से ही सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा हूं, लेकिन इस तरह का कार्यक्रम मैंने पहली बार देखा है.
प्रकृति की शुद्धता और पर्यावरण को ध्यान में रखा : देश के गृहमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज रामनवमी है. आज ही के दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे. इस भूमि पर एक वर्ष से 108 कुंडी महामृत्युंजय यज्ञ चल रहे हैं. हजारों लोगों ने प्रकृति की सेवा और संरक्षण के लिए सनातन के प्रचार के लिए और अपनी आत्मा की शुद्धि के लिए यहां पर यज्ञ किया. उन्होंने कहा कि मैं कम उम्र से धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन इस प्रकार का समाज को जोड़ने वाला, व्यक्तियों को धर्म मय बनाने वाला और पर्यावरण की सेवा करने वाला यज्ञ मैंने पहली बार देखा है.
इस जगह पर आकर लोगों ने नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा ली. बाबा बालनाथ की समाधी ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने का काम करती है. उन्होंने बाबा बालकनाथ और बाबा बस्तीराम के कार्यों की तारीफ की और कहा कि इस तरह के बहुत कम कार्यक्रम होते हैं, जो बिना भामाशाह के होते हैं. इस कार्यक्रम को समाज के लोग चला रहे हैं. बाबा बालनाथ के दो उपदेश हैं, सत्य और तपस्या. विश्वास रखो, वैराग्य और सेवा को जीवन का आधार बना प्राकृतिक जीवन जियो और पशु-पक्षियों की सेवा करो. गृहमंत्री अमित शाह ने सनातन धर्म के जयकारे लगाए.
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 6, 2025
मोदी राज में हुए कई बड़े काम : कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 हटाने सहित कई बड़े फैसले लिए गए. देश की आंतरिक सुरक्षा बेहतर हुई. देश की सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के कार्य हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते देश में भागवान राम का मंदिर बन पाया. रामलला राम मंदिर में विराजमान हुए. काशीविश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर सहित कई बड़े ऐतिहासिक काम हुए. राजस्थान सरकार ने धार्मिक स्थलों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. हमारे संतों-मुनियों ने हमारी सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए अपने आपको राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने नई दिशा देने का काम किया है.