ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड की कम्पार्टमेंट-इम्प्रूवमेंट परीक्षा 19 जुलाई को; परिषद ने जारी की गाइडलाइन, इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी की गई गाइडलाइन.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद. (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 29, 2025 at 10:49 PM IST

2 Min Read
Choose ETV Bharat

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह परीक्षाएं 19 जुलाई 2025 शनिवार को आयोजित की जाएंगी. परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. परीक्षा दो पालियों में होंगी.


पहली पाली में हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट व कम्पार्टमेंट परीक्षाएं सुबह 08:30 से 11:45 बजे तक आयोजित होंगी. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षाएं दोपहर 02:00 से 05:15 बजे तक कराई जाएंगी.

जिला मुख्यालयों पर बनेंगे परीक्षा केंद्र : परीक्षाएं जनपद मुख्यालयों पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगी. परिषद ने परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.


परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. प्रवेश और परीक्षा समाप्ति के समय केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न लगे, इसके लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाबंदी : परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित रहेगा. परीक्षा के दौरान सभी कक्षों में वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे और राउटर पूरी तरह सक्रिय रहेंगे.

स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र : प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए मुख्य परीक्षा की तरह स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई है. डबल लॉक युक्त अलमारी में 24x7 सीसीटीवी निगरानी के बीच प्रश्नपत्र रखे जाएंगे. प्रश्नपत्रों के पैकेट परीक्षा से पहले केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कैमरे की निगरानी में ही खोले जाएंगे.

वेबसाइट से डाउनलोड होंगे प्रवेश-पत्र : पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से संबंधित प्रधानाचार्य डाउनलोड कर हस्ताक्षरित रूप में परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया कि वह परीक्षा के दिन कम से कम 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि उन्हें व्यवस्थित तरीके से कक्ष में बैठाया जा सके.

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट; प्रयागराज की महक ने इंटर में किया टॉप, 10वीं में जालौन के यश ने फहराया परचम, बेटियों ने फिर मारी बाजी