चतरा: झारखंड सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने चतरा जिला के टंडवा में बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया. हजारीबाग प्रमंडल के अन्वेषण ब्यूरो ने टंडवा के प्रमुख थोक व्यापारी प्रतिष्ठान राज ट्रेडर्स में जांच किया.
इस जांच टीम का नेतृत्व हजारीबाग जांच ब्यूरो के असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार मिंज ने किया. बिनोद कुमार मिंज के साथ हजारीबाग अंचल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने व्यापारी के स्टॉक, सेल्स रजिस्टर और बिल बुक से संबंधित सभी डायरी की गहनता से जांच की.
इस दौरान प्रतिष्ठान के स्वामित्व और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों ने बारीकी से पड़ताल की. वाणिज्य कर विभाग को राज ट्रेडर्स के व्यापारिक लेनदेन में अनियमितताओं की सूचना मिली थी. जिसके बाद वाणिज्य टीम द्वारा जांच की गई. अधिकारियों ने घंटों तक दस्तावेजों की जांच की और कई कागजात को अपने साथ ले गए. इस दौरान स्थानीय बाजार में वाणिज्य कर विभाग टीम को देकखर हड़कंप मच गया. जैसे ही छापामारी की खबर फैली, टंडवा के कई प्रमुख व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और कार्रवाई पर नजर रखने लगें.
जांच को लेकर जब पत्रकारों ने असिस्टेंट कमिश्नर बिनोद कुमार मिंज से सवाल किया, तो उन्होंने इसे रूटीन जांच का हिस्सा बताया. असिस्टेंट कमिश्नर ने जांच पूरी होने तक कोई भी ठोस जानकारी देने से इनकार कर दिया है. बिनोट मिंज ने कहा सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जार रही है. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें- लातेहार जेल में डीसी-एसपी के नेतृत्व में छापामारी, आठ टीम ने की हर सेल की सघन जांच - Raid in Latehar Jail
पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में एसडीओ ने की छापेमारी, दुकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज