ETV Bharat / state

डीडवाना थानाधिकारी की सराहनीय पहल: सफाईकर्मियों को थाने बुला कराया भोजन - SANITATION WORKERS HONORED

डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्रसिंह की पहल की सराहना हो रही है. उन्होंने शहर के सफाईकर्मियों व मोची समाज के लोगों को थाने बुलाकर भोजन कराया.

Sho Rajendra Singh serving food to sanitation workers at police station
थाने में सफाईकर्मियों को भोजन परोसते थानाधिकारी राजेंद्र सिंह (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 15, 2025 at 8:26 AM IST

2 Min Read

कुचामन सिटी: डीडवाना आदर्श पुलिस थाने के अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने सराहनीय पहल की. थानाधिकारी सिंह ने डीडवाना नगर परिषद के समस्त सफाईकर्मियों और डीडवाना शहर के नुक्कड़ पर बैठकर सिलाई करने वाले मोची समाज के लोगों को थाने बुलाया और अपने हाथों से भोजन कराया.

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सफाईकर्मियों से ज्यादा पवित्र कोई नहीं है. यह हमारे आसपास की सफाई करते हैं. हमारे घरों के बाहर की सफाई करते हैं. गंदगी उठाते हैं. शहर की गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखने में अहम योगदान देते हैं. इनसे पवित्र कोई हो ही नहीं सकता. थाना अधिकारी की इस पहल पर सफाईकर्मियों ने थाना अधिकारी का सम्मान किया. कमांडो को माला व साफा पहनाया. उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो भेंट की.

राजेंद्र सिंह कमांडो, थानाधिकारी, डीडवाना (ETV Bharat Kuchaman City)

पढ़ें: राजस्थान: दलित वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने में जुटी भाजपा, कल से सम्मान अभियान होगा शुरू -

थानाधिकारी ने मीडिया को बताया कि वे अपने हर पोस्टिंग स्थल पर ऐसे आयोजन करते हैं. दुनिया में आत्मा सबसे बड़ी पवित्र मानी जाती है. घर—गली—मोहल्ले व कस्बे को पवित्र करने का काम सफाईकर्मी करते हैं. लिहाजा सफाईकर्मियों से पवित्र कोई नहीं है. अगर किसी को सम्मानित करने या गले लगाने व सम्मान देने की बात हो सफाई कार्मिक से योग्य कोई नहीं है. इनको थाने के स्टाफ ने बुलाया है. आज यहां थाने में मेहमान बनकर आए. आज का भोजन लेकर थाने को पवित्र किया. पुलिसकर्मियों ने इनकी मेहमाननवाजी की. यह शहर की और हम अपराधियों की सफाई कर रहे. दोनों का कार्य एक ही है.

कुचामन सिटी: डीडवाना आदर्श पुलिस थाने के अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने सराहनीय पहल की. थानाधिकारी सिंह ने डीडवाना नगर परिषद के समस्त सफाईकर्मियों और डीडवाना शहर के नुक्कड़ पर बैठकर सिलाई करने वाले मोची समाज के लोगों को थाने बुलाया और अपने हाथों से भोजन कराया.

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सफाईकर्मियों से ज्यादा पवित्र कोई नहीं है. यह हमारे आसपास की सफाई करते हैं. हमारे घरों के बाहर की सफाई करते हैं. गंदगी उठाते हैं. शहर की गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखने में अहम योगदान देते हैं. इनसे पवित्र कोई हो ही नहीं सकता. थाना अधिकारी की इस पहल पर सफाईकर्मियों ने थाना अधिकारी का सम्मान किया. कमांडो को माला व साफा पहनाया. उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो भेंट की.

राजेंद्र सिंह कमांडो, थानाधिकारी, डीडवाना (ETV Bharat Kuchaman City)

पढ़ें: राजस्थान: दलित वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने में जुटी भाजपा, कल से सम्मान अभियान होगा शुरू -

थानाधिकारी ने मीडिया को बताया कि वे अपने हर पोस्टिंग स्थल पर ऐसे आयोजन करते हैं. दुनिया में आत्मा सबसे बड़ी पवित्र मानी जाती है. घर—गली—मोहल्ले व कस्बे को पवित्र करने का काम सफाईकर्मी करते हैं. लिहाजा सफाईकर्मियों से पवित्र कोई नहीं है. अगर किसी को सम्मानित करने या गले लगाने व सम्मान देने की बात हो सफाई कार्मिक से योग्य कोई नहीं है. इनको थाने के स्टाफ ने बुलाया है. आज यहां थाने में मेहमान बनकर आए. आज का भोजन लेकर थाने को पवित्र किया. पुलिसकर्मियों ने इनकी मेहमाननवाजी की. यह शहर की और हम अपराधियों की सफाई कर रहे. दोनों का कार्य एक ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.