ETV Bharat / state

भिलाई में कॉलेज छात्र पर हमला, बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे पर आरोप - BHILAI CRIME

जामुल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

BHILAI CRIME
भिलाई क्राइम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 11:55 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 9:20 AM IST

2 Min Read

भिलाई: शहर के एक कॉलेज छात्र पर हुए हमले ने सनसनी फैला दी है. पीड़ित छात्र ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे पर आरोप लगाया है. छात्र ने बताया कि वह कॉलेज जा रहा था, तभी अचानक भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन और उसके दोस्तों ने उस पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया. छात्र ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

छात्र ने जामुल थाने में की शिकायत: घटना के बाद पीड़ित ने जामुल थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. छात्र का कहना है कि उसे छत्तीसगढ़ पुलिस पर पूरा भरोसा है और उसे उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा.

भिलाई क्राइम (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएसपी ने दिया जांच का भरोसा: इस मामले को लेकर सीएसपी हरीश पाटिल ने बयान दिया है कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

जामुल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह मामला इसलिए भी संवेदनशील बन गया है क्योंकि इसमें सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष के बेटे का नाम सामने आया है. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है. फिलहाल छात्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट, एसपी ने की थाना प्रभारियों की सर्जरी
महासमुंद में 12वीं के छात्र की हत्या, 10वीं के छात्र पर मर्डर का आरोप

भिलाई: शहर के एक कॉलेज छात्र पर हुए हमले ने सनसनी फैला दी है. पीड़ित छात्र ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे पर आरोप लगाया है. छात्र ने बताया कि वह कॉलेज जा रहा था, तभी अचानक भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन और उसके दोस्तों ने उस पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया. छात्र ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई.

छात्र ने जामुल थाने में की शिकायत: घटना के बाद पीड़ित ने जामुल थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. छात्र का कहना है कि उसे छत्तीसगढ़ पुलिस पर पूरा भरोसा है और उसे उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा.

भिलाई क्राइम (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएसपी ने दिया जांच का भरोसा: इस मामले को लेकर सीएसपी हरीश पाटिल ने बयान दिया है कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

जामुल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह मामला इसलिए भी संवेदनशील बन गया है क्योंकि इसमें सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष के बेटे का नाम सामने आया है. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है. फिलहाल छात्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट, एसपी ने की थाना प्रभारियों की सर्जरी
महासमुंद में 12वीं के छात्र की हत्या, 10वीं के छात्र पर मर्डर का आरोप
Last Updated : April 8, 2025 at 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.