बाड़मेर: जिले में बुधवार को जैन समाज ने नवकार महामंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर जैन समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया और विश्व में शांति और अहिंसा का संदेश दिया. बाड़मेर सहित देश और दुनियाभर में एक ही समय में इसका आयोजन किया गया.
यह आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) एवं जैन समाज के बैनर तले हुआ. इसमें विश्व शांति और अहिंसा के लिए सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का उच्चारण किया गया. शहर के जैन समाज के न्याति नोहरे में जैन साध्वियों की पावन निश्रा में सैकड़ों की संख्या में जैन समुदाय के लोग एकत्र हुए. यहां उन्होंने सामूहिक रूप से करीब डेढ़ घंटे तक नवकार मंत्र जाप किया. इस आयोजन में जैन समाज की महिलाएं, पुरुष और युवा सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
एक सौ आठ देशों में एक साथ हुआ आयोजन: इस मौके पर जैन साध्वी ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिन में ज़्यादा नहीं तो केवल 10 मिनट ही सही, पर नवकार मंत्र का जाप जरूर करें. जीतो संगठन की सदस्य अनीता सिंघवी ने बताया कि पहली बार विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाते बाड़मेर सहित देश और दुनियाभर के 108 से ज्यादा देशों में बुधवार सुबह 08 बजकर 01 मिनट से लेकर 09 बजकर 36 मिनट तक इसका आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य केवल विश्व में शान्ति और अहिंसा का संदेश देना है. जैन धर्म में नवकार मंत्र सबसे महत्वपूर्ण है. इसे सच्चे ज्ञानी और आचार्यों के गुणों को समर्पित किया जाता है. यह मनुष्य को आंतरिक परिवर्तन की प्रेरणा देता है.