ETV Bharat / state

एरिया डोमिनेशन पर निकली कोबरा टीम बाल बाल बची, बीजापुर में माओवादियों ने लगाया था बम - IED BOMB DEFUSED

सर्चिंग टीम जेटीएफ कैम्प भीमाराम से पुसगुफा की ओर मूव कर रही थी.

IED BOMB DEFUSED
बीजापुर में माओवादियों ने लगाया था बम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 10, 2025 at 7:10 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 7:51 PM IST

2 Min Read

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवानों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम हुई है. माओादियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल के रास्ते में आईईडी प्लांट किया था. समय रहते जवानों ने बम को खोज निकाला और उसे डिफ्यूज कर दिया. फोर्स के मुताबिक कोबरा 204 की टीम जेटीएफ कैम्प भीमाराम से पुसगुफा की ओर एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी तब ये बम उनको मिला.

माओवादियों का लगाया बम डिफ्यूज: एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान उनको जंगल में एक जगह जमीन के नीचे कुछ संदिग्ध सामान होने की भनक लगी. आनन फानन में बम स्कॉयड टीम ने मौर्चा संभालते हुए बम को खोज निकाला. एएसपी ने बताया कि माओवादियों ने आईईडी को बीयर के बॉटल में डालकर प्लांट किया था. मौके से कुल 4 बीयर बॉटल में बने बम जवानों को मिले. जवानों ने सावधानी पूर्वक सभी बमों को नष्ट कर दिया.

बीयर की बॉटल में बम (ETV Bharat)

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: माओवादियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान लगातार सर्चिंग पर निकल रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक माओवाद के खात्मे की डेडलाइन तय की है. वहीं जा सीएम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बार माओवादियों को हिंसा का रास्ता छोड़ सरेंडर करने की सलाह दी है.

आज है 31 मार्च, अगले 31 मार्च तक समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद: डिप्टी सीएम विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ में नक्सली भर्ती कैंप बंद और भर्ती प्रक्रिया हुई काफी कम, मार्च 2026 से पहले खत्म हो जाएगा नक्सलवाद: डिप्टी सीएम विजय शर्मा
बीजापुर में जवानों से मिले विजय शर्मा, लाल आतंक के खात्मे का दिया डेडलाइन, नई सरेंडर पॉलिसी का किया जिक्र
नक्सल क्षेत्रों के लिए केंद्र से मिले 557 करोड़ और खर्च हुए 998 करोड़ ऐसा क्यों: अजय चंद्राकर

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवानों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम हुई है. माओादियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल के रास्ते में आईईडी प्लांट किया था. समय रहते जवानों ने बम को खोज निकाला और उसे डिफ्यूज कर दिया. फोर्स के मुताबिक कोबरा 204 की टीम जेटीएफ कैम्प भीमाराम से पुसगुफा की ओर एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी तब ये बम उनको मिला.

माओवादियों का लगाया बम डिफ्यूज: एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान उनको जंगल में एक जगह जमीन के नीचे कुछ संदिग्ध सामान होने की भनक लगी. आनन फानन में बम स्कॉयड टीम ने मौर्चा संभालते हुए बम को खोज निकाला. एएसपी ने बताया कि माओवादियों ने आईईडी को बीयर के बॉटल में डालकर प्लांट किया था. मौके से कुल 4 बीयर बॉटल में बने बम जवानों को मिले. जवानों ने सावधानी पूर्वक सभी बमों को नष्ट कर दिया.

बीयर की बॉटल में बम (ETV Bharat)

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: माओवादियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान लगातार सर्चिंग पर निकल रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक माओवाद के खात्मे की डेडलाइन तय की है. वहीं जा सीएम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बार माओवादियों को हिंसा का रास्ता छोड़ सरेंडर करने की सलाह दी है.

आज है 31 मार्च, अगले 31 मार्च तक समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद: डिप्टी सीएम विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ में नक्सली भर्ती कैंप बंद और भर्ती प्रक्रिया हुई काफी कम, मार्च 2026 से पहले खत्म हो जाएगा नक्सलवाद: डिप्टी सीएम विजय शर्मा
बीजापुर में जवानों से मिले विजय शर्मा, लाल आतंक के खात्मे का दिया डेडलाइन, नई सरेंडर पॉलिसी का किया जिक्र
नक्सल क्षेत्रों के लिए केंद्र से मिले 557 करोड़ और खर्च हुए 998 करोड़ ऐसा क्यों: अजय चंद्राकर
Last Updated : April 10, 2025 at 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.