बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवानों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम हुई है. माओादियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल के रास्ते में आईईडी प्लांट किया था. समय रहते जवानों ने बम को खोज निकाला और उसे डिफ्यूज कर दिया. फोर्स के मुताबिक कोबरा 204 की टीम जेटीएफ कैम्प भीमाराम से पुसगुफा की ओर एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली थी तब ये बम उनको मिला.
माओवादियों का लगाया बम डिफ्यूज: एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान उनको जंगल में एक जगह जमीन के नीचे कुछ संदिग्ध सामान होने की भनक लगी. आनन फानन में बम स्कॉयड टीम ने मौर्चा संभालते हुए बम को खोज निकाला. एएसपी ने बताया कि माओवादियों ने आईईडी को बीयर के बॉटल में डालकर प्लांट किया था. मौके से कुल 4 बीयर बॉटल में बने बम जवानों को मिले. जवानों ने सावधानी पूर्वक सभी बमों को नष्ट कर दिया.
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: माओवादियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान लगातार सर्चिंग पर निकल रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक माओवाद के खात्मे की डेडलाइन तय की है. वहीं जा सीएम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक बार माओवादियों को हिंसा का रास्ता छोड़ सरेंडर करने की सलाह दी है.