ETV Bharat / state

कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड : बीजेपी से जुड़े आरोपी पार्टी से निष्कासित, परिवार को मिला निष्पक्ष जांच का भरोसा - COAL TRANSPORTER MASSACRE

कोरबा में कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद कुछ बीजेपी नेताओं के नाम सामने आए थे.जिन्हें पार्टी से हटा दिया गया है.

coal transporter massacre
कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले में बीजेपी का एक्शन (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 2, 2025 at 11:15 AM IST

5 Min Read

कोरबा : कोरबा में कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद अब राजनीति गर्म हो गई है.इस हत्याकांड में बीजेपी से जुड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं.जिसके बाद बीजेपी ने पार्टी के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर समेत दूसरे बीजेपी सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा के मुताबिक हत्याकांड एक अप्रत्याशित घटना थी. इसमें जिन भाजपाइयों के नाम सामने आए हैं. उन्हें पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया गया है.

पुलिस कर रही निष्पक्ष जांच : मनोज शर्मा के मुताबिक पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. आगे भी यदि किसी बीजेपी के पदाधिकारी का नाम इस हत्याकांड से जुड़ता है, हत्याकांड में संलिप्तता के आरोप साबित होंगे, तो उन पर कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस के बाद बीजेपी शासन में कोल लेवी वसूली पर पूछे गए सवाल पर मनोज शर्मा ने चुप्पी साध ली. मनोज शर्मा ने बताया कि पाली की घटना के कुछ देर बाद ही स्वयं वहां पहुंच गए थे.इस घटना को तत्काल संज्ञान में लिया पार्टी ने इस घटना में शामिल होने के आरोपों से घिरे पार्टी पदाधिकरियों पर कार्रवाई की है.

बीजेपी से जुड़े पदाधिकारी निष्कासित (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मामले में जांच भी चल रही है और पुलिस पूरी निष्पक्षता से अपना काम कर रही है. पार्टी में किसी पदाधिकारी को पद देने के पहले हम चरित्र का सत्यापन भी करवाते हैं और भाजपा अनुशासित पार्टी है. इसलिए हम पद देने से पहले और पद देने के बाद भी पदाधिकारी पर नजर रखते हैं. पाली वाली घटना अप्रत्याशित घटना थी. प्रदेश में विष्णु देव साय का सुशासन चल रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री की सभा बिलासपुर में हुई थी. जिसमें उम्मीद से बढ़कर जनबल एकत्र हुआ. जो इस बात का प्रमाण है कि लोग भाजपा के रीति और नीति से प्रभावित हैं.लोग बीजेपी पर भरोसा करते हैं - मनोज शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष

पार्टी में नहीं है कोई गुटबाजी :पाली में हुए हत्याकांड और इसके पहले नगर पालिक निगम के सभापति चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की हार और गुटबाजी के प्रश्न पर मनोज शर्मा ने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है. मेरे जिला अध्यक्ष बनते ही यह सवाल आया था कि पार्टी में गुटबाजी है, लेकिन हम एकजुट होकर काम कर रहे हैं. जिसका परिणाम रहा कि नगरीय निकाय और जिला पंचायत के चुनाव में हमें उम्मीद से बढ़कर सफलता मिली. वर्तमान में भी पार्टी में किसी तरह के कोई गुटबाजी नहीं है. सारे नेता एकजुट होकर पार्टी के हित में काम कर रहे हैं


प्रदेश से निर्देश मिलते ही घोषित करेंगे अपनी टीम : कुछ मंडल अध्यक्षों सहित और जिले में अपनी नई टीम के घोषणा के प्रश्न पर जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रदेश स्तर से कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही जिला कार्यकारिणी के गठन की हरी झंडी प्रदेश से मिलेगी. वैसे ही नाम का पैनल बनाकर प्रदेश में भेजा जाएगा. जल्द ही जिला स्तर पर कार्यकारिणी और भाजपा के जिला स्तर की पूरी टीम का गठन कर लिया जाएगा.

क्या है मामला ?: यह वारदात शुक्रवार देर रात 10:30 बजे की है. कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल को मौत के घाट उतारने के लिए सौरभ श्रीवास सहित उसके लगभग एक दर्जन साथियों ने उसे सरायपाली खदान में गेट के पास घेर लिया था. सभी चाकू, कट्टा और धारदार हथियार से लैस थे. जिससे ताबड़तोड़ वार करते हुए आरोपियों ने रोहित की हत्या कर दी. मृतक के भाई अनिल जायसवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी और कहा है कि उसके सामने ही, भाई को सभी आरोपियों ने मिलकर मार डाला और उस वक्त पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे.

korba coal transporter murder case
कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या में शामिल आरोपी

इस हत्याकांड के बाद एक जानकारी यह भी सामने आई है कि रोहित जायसवाल और रोशन सिंह पहले एक ही गैंग में एक साथ कोयले के ट्रांसपोर्ट का काम करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों अलग-अलग गुटों में बंट कर काम कर रहे थे. पिछले 6 महीने से दोनों गैंग में गैंगवार की स्थिति लगातार निर्मित हो रही थी. छिटपुट एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज की थी. लेकिन उतनी गंभीरता से नहीं लिया जितना की लिया जाना चाहिए था. मृतक के परिजनों का आरोप है की वारदात वाले दिन भी पुलिस ने यदि इस मामले को निष्पक्ष तरीके से सुलझाया होता तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था.एसईसीएल के सरायपाली खदान के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र चौहान पर भी मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं इस हत्याकांड के बाद एसपी ने तत्काल पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह को लाइन अटैच कर दिया है.

कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में भाजपा नेता मुख्य आरोपी, 12 अरेस्ट

कोल माइंस के गैंगवार में ट्रांसपोर्टर की हत्या, पुलिस के सामने हत्या का आरोप, टीआई लाइन अटैच

पैसे दो तो आपका बेटा हो जाएगा पास, मिलेंगे मेरिट वाले नंबर, कहीं आपके पास तो नहीं आया ये कॉल

कोरबा : कोरबा में कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद अब राजनीति गर्म हो गई है.इस हत्याकांड में बीजेपी से जुड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं.जिसके बाद बीजेपी ने पार्टी के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर समेत दूसरे बीजेपी सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा के मुताबिक हत्याकांड एक अप्रत्याशित घटना थी. इसमें जिन भाजपाइयों के नाम सामने आए हैं. उन्हें पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया गया है.

पुलिस कर रही निष्पक्ष जांच : मनोज शर्मा के मुताबिक पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है. आगे भी यदि किसी बीजेपी के पदाधिकारी का नाम इस हत्याकांड से जुड़ता है, हत्याकांड में संलिप्तता के आरोप साबित होंगे, तो उन पर कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस के बाद बीजेपी शासन में कोल लेवी वसूली पर पूछे गए सवाल पर मनोज शर्मा ने चुप्पी साध ली. मनोज शर्मा ने बताया कि पाली की घटना के कुछ देर बाद ही स्वयं वहां पहुंच गए थे.इस घटना को तत्काल संज्ञान में लिया पार्टी ने इस घटना में शामिल होने के आरोपों से घिरे पार्टी पदाधिकरियों पर कार्रवाई की है.

बीजेपी से जुड़े पदाधिकारी निष्कासित (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मामले में जांच भी चल रही है और पुलिस पूरी निष्पक्षता से अपना काम कर रही है. पार्टी में किसी पदाधिकारी को पद देने के पहले हम चरित्र का सत्यापन भी करवाते हैं और भाजपा अनुशासित पार्टी है. इसलिए हम पद देने से पहले और पद देने के बाद भी पदाधिकारी पर नजर रखते हैं. पाली वाली घटना अप्रत्याशित घटना थी. प्रदेश में विष्णु देव साय का सुशासन चल रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री की सभा बिलासपुर में हुई थी. जिसमें उम्मीद से बढ़कर जनबल एकत्र हुआ. जो इस बात का प्रमाण है कि लोग भाजपा के रीति और नीति से प्रभावित हैं.लोग बीजेपी पर भरोसा करते हैं - मनोज शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष

पार्टी में नहीं है कोई गुटबाजी :पाली में हुए हत्याकांड और इसके पहले नगर पालिक निगम के सभापति चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की हार और गुटबाजी के प्रश्न पर मनोज शर्मा ने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है. मेरे जिला अध्यक्ष बनते ही यह सवाल आया था कि पार्टी में गुटबाजी है, लेकिन हम एकजुट होकर काम कर रहे हैं. जिसका परिणाम रहा कि नगरीय निकाय और जिला पंचायत के चुनाव में हमें उम्मीद से बढ़कर सफलता मिली. वर्तमान में भी पार्टी में किसी तरह के कोई गुटबाजी नहीं है. सारे नेता एकजुट होकर पार्टी के हित में काम कर रहे हैं


प्रदेश से निर्देश मिलते ही घोषित करेंगे अपनी टीम : कुछ मंडल अध्यक्षों सहित और जिले में अपनी नई टीम के घोषणा के प्रश्न पर जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रदेश स्तर से कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही जिला कार्यकारिणी के गठन की हरी झंडी प्रदेश से मिलेगी. वैसे ही नाम का पैनल बनाकर प्रदेश में भेजा जाएगा. जल्द ही जिला स्तर पर कार्यकारिणी और भाजपा के जिला स्तर की पूरी टीम का गठन कर लिया जाएगा.

क्या है मामला ?: यह वारदात शुक्रवार देर रात 10:30 बजे की है. कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल को मौत के घाट उतारने के लिए सौरभ श्रीवास सहित उसके लगभग एक दर्जन साथियों ने उसे सरायपाली खदान में गेट के पास घेर लिया था. सभी चाकू, कट्टा और धारदार हथियार से लैस थे. जिससे ताबड़तोड़ वार करते हुए आरोपियों ने रोहित की हत्या कर दी. मृतक के भाई अनिल जायसवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी और कहा है कि उसके सामने ही, भाई को सभी आरोपियों ने मिलकर मार डाला और उस वक्त पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे.

korba coal transporter murder case
कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या में शामिल आरोपी

इस हत्याकांड के बाद एक जानकारी यह भी सामने आई है कि रोहित जायसवाल और रोशन सिंह पहले एक ही गैंग में एक साथ कोयले के ट्रांसपोर्ट का काम करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों अलग-अलग गुटों में बंट कर काम कर रहे थे. पिछले 6 महीने से दोनों गैंग में गैंगवार की स्थिति लगातार निर्मित हो रही थी. छिटपुट एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज की थी. लेकिन उतनी गंभीरता से नहीं लिया जितना की लिया जाना चाहिए था. मृतक के परिजनों का आरोप है की वारदात वाले दिन भी पुलिस ने यदि इस मामले को निष्पक्ष तरीके से सुलझाया होता तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था.एसईसीएल के सरायपाली खदान के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र चौहान पर भी मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं इस हत्याकांड के बाद एसपी ने तत्काल पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह को लाइन अटैच कर दिया है.

कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में भाजपा नेता मुख्य आरोपी, 12 अरेस्ट

कोल माइंस के गैंगवार में ट्रांसपोर्टर की हत्या, पुलिस के सामने हत्या का आरोप, टीआई लाइन अटैच

पैसे दो तो आपका बेटा हो जाएगा पास, मिलेंगे मेरिट वाले नंबर, कहीं आपके पास तो नहीं आया ये कॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.