ETV Bharat / state

वक्फ की जमीन को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- जिसके वैध कागज नहीं, वहां बनेगी गरीबों के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग - YOGI SPOKE ABOUT WAQF LAND

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत भागीदारी भवन में आयोजित कार्यशाला में रखे अपने विचार.

ETV Bharat
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 4:14 PM IST

3 Min Read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में कहा कि देश और राज्य में वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा की गई है. उनके पास कागज या राजस्व रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए संसद में संशोधन विधेयक पारित हुआ. अब कार्रवाई हो रही है तो हिंसा भड़काई जा रही है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. ये सभी दलित, गरीब थे, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है. ये लैंड राजस्व के रिकॉर्ड में फिर से आएगी तो गरीब भी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का लाभ उठा पाएगा. विपक्षी दलों को डर है कि इससे उनके वोटबैंक की राजनीति हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. सीएम योगी ने ये बातें राजधानी लखनऊ में रविवार को आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत भागीदारी भवन में आयोजित कार्यशाला में अपने विचार रखे.

सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं. कांग्रेस, सपा और ममता बनर्जी ने उनके पक्ष में आवाज नहीं उठाई, ये आवाज सिर्फ भाजपा ने उठाई. बीजेपी प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्ताान में कोई सिख, हिंदू, जैन, बौद्ध यदि प्रताड़ित हैं और वो भारत में आया है तो उसे नागरिकता मिल जाए, लेकिन कांग्रेस और सपा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. ये वही दल हैं, जो दलितों व वंचितों का अधिकार छीनते हैं. इनकी जमीन पर कब्जा करने वाले लोग भी सपा व कांग्रेस से जुड़े होते हैं, लेकिन सरकार ऐसे लोगों को ठीक करती है, जिससे वे कब्जा न कर पाएं.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस व सपा राष्ट्रनायकों के अपमान पर उतारू हैं. 2012 में सपा सरकार बनने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि सामाजिक न्याय के जितने भी स्थल बनाए गए हैं, उन्हें तोड़वाएंगे और इसमें मैरिज हॉल खुलवाएंगे. लखनऊ में कांशीराम के नाम पर बने विश्वविद्यालय, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज और डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम था, जिसे बदल दिया गया, लेकिन हम लोगों ने घोषणा की कि कन्नौज में ये बाबा साहेब के नाम पर ही होगा.

मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और कई राज्यों की भाजपा सरकारों ने दलितों, वंचितों, पिछड़ों व महिलाओं के लिए कौन से कार्य किए हैं और उनकी उपलब्धि व परिणाम क्या हैं. कौन से ऐसे कारक थे, जो बाबा साहेब के सपनों को साकार करने में बाधक थे. जब हम सही तथ्य जनता के सामने रखेंगे ही नहीं, तो गुमराह करने वाले दल राजनीतिक सीढ़ियों पर चढ़कर सत्ता की ऊंची दुकानों के पकवानों का स्वाद लेकर दलितों, गरीबों, को उनके अधिकारों से वंचित करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार के मंत्री ने 'जय भीम पदयात्रा' को दिखाई हरी झंडी, पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में कहा कि देश और राज्य में वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन कब्जा की गई है. उनके पास कागज या राजस्व रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए संसद में संशोधन विधेयक पारित हुआ. अब कार्रवाई हो रही है तो हिंसा भड़काई जा रही है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई. ये सभी दलित, गरीब थे, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है. ये लैंड राजस्व के रिकॉर्ड में फिर से आएगी तो गरीब भी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का लाभ उठा पाएगा. विपक्षी दलों को डर है कि इससे उनके वोटबैंक की राजनीति हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. सीएम योगी ने ये बातें राजधानी लखनऊ में रविवार को आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत भागीदारी भवन में आयोजित कार्यशाला में अपने विचार रखे.

सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह दलित हैं. कांग्रेस, सपा और ममता बनर्जी ने उनके पक्ष में आवाज नहीं उठाई, ये आवाज सिर्फ भाजपा ने उठाई. बीजेपी प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है. पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्ताान में कोई सिख, हिंदू, जैन, बौद्ध यदि प्रताड़ित हैं और वो भारत में आया है तो उसे नागरिकता मिल जाए, लेकिन कांग्रेस और सपा के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. ये वही दल हैं, जो दलितों व वंचितों का अधिकार छीनते हैं. इनकी जमीन पर कब्जा करने वाले लोग भी सपा व कांग्रेस से जुड़े होते हैं, लेकिन सरकार ऐसे लोगों को ठीक करती है, जिससे वे कब्जा न कर पाएं.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस व सपा राष्ट्रनायकों के अपमान पर उतारू हैं. 2012 में सपा सरकार बनने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि सामाजिक न्याय के जितने भी स्थल बनाए गए हैं, उन्हें तोड़वाएंगे और इसमें मैरिज हॉल खुलवाएंगे. लखनऊ में कांशीराम के नाम पर बने विश्वविद्यालय, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, कन्नौज मेडिकल कॉलेज और डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम था, जिसे बदल दिया गया, लेकिन हम लोगों ने घोषणा की कि कन्नौज में ये बाबा साहेब के नाम पर ही होगा.

मुख्यमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और कई राज्यों की भाजपा सरकारों ने दलितों, वंचितों, पिछड़ों व महिलाओं के लिए कौन से कार्य किए हैं और उनकी उपलब्धि व परिणाम क्या हैं. कौन से ऐसे कारक थे, जो बाबा साहेब के सपनों को साकार करने में बाधक थे. जब हम सही तथ्य जनता के सामने रखेंगे ही नहीं, तो गुमराह करने वाले दल राजनीतिक सीढ़ियों पर चढ़कर सत्ता की ऊंची दुकानों के पकवानों का स्वाद लेकर दलितों, गरीबों, को उनके अधिकारों से वंचित करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार के मंत्री ने 'जय भीम पदयात्रा' को दिखाई हरी झंडी, पढ़ी संविधान की प्रस्तावना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.