ETV Bharat / state

रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र से यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद: मुख्यमंत्री - CM YOGI

सीएम योगी ने कहा, सभी निवेशकों की सुविधा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता, क्षमता के अनुरूप नए सेक्टरों के लिए नीतियां जल्द घोषित होंगी.

ETV Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (photo credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 12:44 PM IST

4 Min Read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औद्योगिक परिवेश को और बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'इन्वेस्ट यूपी' को मॉडल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और फैसिलिटेशन एजेंसी के रूप में कार्य करना होगा. इसके लिए आवश्यक है कि विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएं. हमारे पास हर सेक्टर के इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट होने चाहिए, जो अपने अनुभव और विशेषज्ञता के अनुसार ग्लोबल लेवल पर इंडस्ट्री से सुविधाजनक ढंग से संवाद और समन्वय बना सकें और प्रदेश में अधिकाधिक निवेश आए.


इन्वेस्ट यूपी के कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में औद्योगिक जगत की पहली पसंद बनकर उभरा है. इस सकारात्मक माहौल को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि ऑनलाइन फ्रंट एंड सिंगल विंडो बनाई गई है. उद्यमियों को इसका लाभ भी प्राप्त हो रहा है, लेकिन अब भी कई प्रकरणों में निवेशकों को स्वीकृतियों के लिए अन्य विभागों से संपर्क करना पड़ता है. इसी प्रकार यह भी देखने को मिला है कि निवेश की श्रेणी के आधार पर विभिन्न स्तरों पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाते हैं. इस व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश मित्र की पुनर्संरचना की जाये. तकनीक की सहायता से ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कि उद्यमियों के आवेदन अन्य विभागों को रीडायरेक्ट नहीं हो. सभी विभागों को जोड़ें. हर आवेदन का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर होना चाहिए. इसके बाद भी अगर तय समय सीमा के भीतर संबंधित विभाग द्वारा निस्तारण नहीं किया जाता है तो डीम्ड अनुमति मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगल विंडो एक्ट लागू किया जाए, जिसके अंतर्गत बड़े निवेश के लिए औ‌द्योगिक विकास विभाग ‌द्वारा एकल स्वीकृति मिलने की व्यवस्था हो.

इसे भी पढ़ें - CM योगी बोले, यूपी की प्रगति से दंगाइयों और उनके आकाओं को हो रही परेशानी - CM YOGI VISIT GORAKHPUR

निवेश सारथी पोर्टल को बनाये उपयोगी: सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक निवेशक हमारे लिए महत्वपूर्ण है. सभी की सुविधा, सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. बेहतर होगा कि इस कार्य में उद्यमी मित्रों का अधिकाधिक उपयोग किया जाये. निवेश सारथी पोर्टल को और उपयोगी बनाया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट यूपी के अंतर्गत एक चेज़िंग सेल का गठन करें. इसमें अलग-अलग इंडस्ट्रियल सेक्टर के विशेषज्ञों को सम्मिलित करें. यह सेल संभावनाओं वाले सेक्टरों को तलाशे, संवाद और समन्वय बनाये.

सीएम योगी ने कहा कि आज देश-दुनिया का हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्सुक है. विदेशों में इंडस्ट्री अप्रोच के लिए हमें भारत सरकार के दूतावासों से संपर्क-समन्वय बनाना उपयोगी होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि इन्वेस्ट यूपी शासी निकाय की छमाही बैठक जरूर आयोजित की जाये. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल के अनुरूप बदलते वैश्विक औद्योगिक परिवेश का अधिकाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिले, इसके लिए कई नए सेक्टर के लिए भी नीतियां घोषित की जानी चाहिए.

सीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास विभाग द्वारा वैश्विक क्षमता केंद्र (ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर), फुटवियर एंड लेदर पॉलिसी, सर्विस सेक्टर पॉलिसी, फिनटेक और फाइनेंसियल सर्विस पॉलिसी और बायोटेक पॉलिसी जल्द तैयार कर प्रस्तुत की जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों के लिए भूमि की उपलब्धता पहली आवश्यकता है. लैंडबैंक विस्तार के प्रयासों को और तेज किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाये.

यह भी पढ़ें - यूपी के वनों में नहीं लगने पाएगी आग; 115 फायर कंट्रोल सेल स्थापित, CM योगी के निर्देश पर 24 घंटे काम करेंगे अफसर - FOREST FIRE SAFETY MEASURES

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औद्योगिक परिवेश को और बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 'इन्वेस्ट यूपी' को मॉडल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और फैसिलिटेशन एजेंसी के रूप में कार्य करना होगा. इसके लिए आवश्यक है कि विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएं. हमारे पास हर सेक्टर के इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट होने चाहिए, जो अपने अनुभव और विशेषज्ञता के अनुसार ग्लोबल लेवल पर इंडस्ट्री से सुविधाजनक ढंग से संवाद और समन्वय बना सकें और प्रदेश में अधिकाधिक निवेश आए.


इन्वेस्ट यूपी के कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में औद्योगिक जगत की पहली पसंद बनकर उभरा है. इस सकारात्मक माहौल को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि ऑनलाइन फ्रंट एंड सिंगल विंडो बनाई गई है. उद्यमियों को इसका लाभ भी प्राप्त हो रहा है, लेकिन अब भी कई प्रकरणों में निवेशकों को स्वीकृतियों के लिए अन्य विभागों से संपर्क करना पड़ता है. इसी प्रकार यह भी देखने को मिला है कि निवेश की श्रेणी के आधार पर विभिन्न स्तरों पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाते हैं. इस व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश मित्र की पुनर्संरचना की जाये. तकनीक की सहायता से ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कि उद्यमियों के आवेदन अन्य विभागों को रीडायरेक्ट नहीं हो. सभी विभागों को जोड़ें. हर आवेदन का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर होना चाहिए. इसके बाद भी अगर तय समय सीमा के भीतर संबंधित विभाग द्वारा निस्तारण नहीं किया जाता है तो डीम्ड अनुमति मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगल विंडो एक्ट लागू किया जाए, जिसके अंतर्गत बड़े निवेश के लिए औ‌द्योगिक विकास विभाग ‌द्वारा एकल स्वीकृति मिलने की व्यवस्था हो.

इसे भी पढ़ें - CM योगी बोले, यूपी की प्रगति से दंगाइयों और उनके आकाओं को हो रही परेशानी - CM YOGI VISIT GORAKHPUR

निवेश सारथी पोर्टल को बनाये उपयोगी: सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक निवेशक हमारे लिए महत्वपूर्ण है. सभी की सुविधा, सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. बेहतर होगा कि इस कार्य में उद्यमी मित्रों का अधिकाधिक उपयोग किया जाये. निवेश सारथी पोर्टल को और उपयोगी बनाया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट यूपी के अंतर्गत एक चेज़िंग सेल का गठन करें. इसमें अलग-अलग इंडस्ट्रियल सेक्टर के विशेषज्ञों को सम्मिलित करें. यह सेल संभावनाओं वाले सेक्टरों को तलाशे, संवाद और समन्वय बनाये.

सीएम योगी ने कहा कि आज देश-दुनिया का हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्सुक है. विदेशों में इंडस्ट्री अप्रोच के लिए हमें भारत सरकार के दूतावासों से संपर्क-समन्वय बनाना उपयोगी होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि इन्वेस्ट यूपी शासी निकाय की छमाही बैठक जरूर आयोजित की जाये. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल के अनुरूप बदलते वैश्विक औद्योगिक परिवेश का अधिकाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिले, इसके लिए कई नए सेक्टर के लिए भी नीतियां घोषित की जानी चाहिए.

सीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास विभाग द्वारा वैश्विक क्षमता केंद्र (ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर), फुटवियर एंड लेदर पॉलिसी, सर्विस सेक्टर पॉलिसी, फिनटेक और फाइनेंसियल सर्विस पॉलिसी और बायोटेक पॉलिसी जल्द तैयार कर प्रस्तुत की जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों के लिए भूमि की उपलब्धता पहली आवश्यकता है. लैंडबैंक विस्तार के प्रयासों को और तेज किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाये.

यह भी पढ़ें - यूपी के वनों में नहीं लगने पाएगी आग; 115 फायर कंट्रोल सेल स्थापित, CM योगी के निर्देश पर 24 घंटे काम करेंगे अफसर - FOREST FIRE SAFETY MEASURES

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.