ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- जैन तीर्थंकरों की पवित्र भूमि है उत्तर प्रदेश - UTTAR PRADESH NEWS

'विश्व नमोकार महामंत्र दिवस' पर CM योगी ने पीएम मोदी के बताए 9 संकल्पों को जीवन में उतारने की अपील की.

लखनऊ में विश्व नमोकार महामंत्र दिवस आयोजन में बोलते सीएम योगी.
लखनऊ में विश्व नमोकार महामंत्र दिवस आयोजन में बोलते सीएम योगी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 1:39 PM IST

2 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की धरती जैन तीर्थंकरों की पावन भूमि रही है. अयोध्या में भगवान ऋषभदेव का जन्म हुआ, जो अयोध्या के राजा थे. अयोध्या में ही 5 तीर्थंकरों ने जन्म लिया. वहीं, काशी की धरती पर भी तीर्थंकर का जन्म हुआ है. हमारे तीर्थंकरों ने यहीं से धर्म और साधना की परंपरा को आगे बढ़ाया. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में आयोजित 'विश्व नमोकार महामंत्र दिवस' के अवसर पर कहीं.

शांति, ऊर्जा, सकारात्मकता और विश्व कल्याण के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) की तरफ से किया गया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए गए प्रेरणादायक संदेश का भी उल्लेख किया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने व्यवहारिक जीवन में नमोकार महामंत्र को उतारने के लिए 9 संकल्प बताए हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी ने नमोकार महामंत्र के महत्व को बताते हुए कहा कि यह महामंत्र भौतिक, दैवीय और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के दुखों से मुक्ति दिलाने का साधन है. साधना, आत्मशुद्धि और लोक कल्याण की भावना से जुड़कर व्यक्ति न केवल स्वयं का कल्याण करता है, बल्कि दुनिया के लिए भी प्रेरणा बनता है.

24 तीर्थंकरों का जीवन बना प्रेरणा का मार्ग: सीएम योगी ने कहा कि सभी 24 तीर्थंकरों का जीवन लोककल्याण के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने अपने उपदेशों और साधना के माध्यम से जीवन जीने की एक उच्च परंपरा स्थापित की. जैन धर्म की ये शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. हर भारतीय को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपनाना चाहिए.

दुनिया भर में पहली बार एक साथ हुआ आयोजन: मुख्यमंत्री योगी ने विश्व नमोकार महामंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहली बार पूरी दुनिया में विश्व नमोकार महामंत्र दिवस का एक साथ आयोजन कर जैन धर्म की शिक्षाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित किया गया है. यह सभी के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगा. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से जैन धर्म के उपदेशों को आत्मसात करने की अपील की.

यह भी पढ़ें: रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र से यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद: मुख्यमंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की धरती जैन तीर्थंकरों की पावन भूमि रही है. अयोध्या में भगवान ऋषभदेव का जन्म हुआ, जो अयोध्या के राजा थे. अयोध्या में ही 5 तीर्थंकरों ने जन्म लिया. वहीं, काशी की धरती पर भी तीर्थंकर का जन्म हुआ है. हमारे तीर्थंकरों ने यहीं से धर्म और साधना की परंपरा को आगे बढ़ाया. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में आयोजित 'विश्व नमोकार महामंत्र दिवस' के अवसर पर कहीं.

शांति, ऊर्जा, सकारात्मकता और विश्व कल्याण के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) की तरफ से किया गया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए गए प्रेरणादायक संदेश का भी उल्लेख किया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने व्यवहारिक जीवन में नमोकार महामंत्र को उतारने के लिए 9 संकल्प बताए हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी ने नमोकार महामंत्र के महत्व को बताते हुए कहा कि यह महामंत्र भौतिक, दैवीय और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के दुखों से मुक्ति दिलाने का साधन है. साधना, आत्मशुद्धि और लोक कल्याण की भावना से जुड़कर व्यक्ति न केवल स्वयं का कल्याण करता है, बल्कि दुनिया के लिए भी प्रेरणा बनता है.

24 तीर्थंकरों का जीवन बना प्रेरणा का मार्ग: सीएम योगी ने कहा कि सभी 24 तीर्थंकरों का जीवन लोककल्याण के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने अपने उपदेशों और साधना के माध्यम से जीवन जीने की एक उच्च परंपरा स्थापित की. जैन धर्म की ये शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. हर भारतीय को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपनाना चाहिए.

दुनिया भर में पहली बार एक साथ हुआ आयोजन: मुख्यमंत्री योगी ने विश्व नमोकार महामंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहली बार पूरी दुनिया में विश्व नमोकार महामंत्र दिवस का एक साथ आयोजन कर जैन धर्म की शिक्षाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित किया गया है. यह सभी के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगा. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से जैन धर्म के उपदेशों को आत्मसात करने की अपील की.

यह भी पढ़ें: रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र से यूपी बना निवेशकों की पहली पसंद: मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.