लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 28,830 चौराहे-तिराहे हाईटेक बनाए जाएंगे. योगी सरकार इस पर 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ हादसों में भी कमी आएगी. सूबे को बेहतर सड़क संपर्क और सुरक्षित यातायात वाला राज्य बनाने के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. सीएम योगी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है.
ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार, सड़कों का होगा विस्तार : राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने प्रेस नोट के जरिए बताया कि लोक निर्माण विभाग के अनुसार प्रदेश में 2021 से 2024 के बीच 1435 ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य किए गए हैं. अब उन सड़कों को न्यूनतम दो लेन बनाने की योजना है, जो अभी तक इससे कम थे. इसके साथ ही इन सड़कों पर पेव्ड शोल्डर (पक्की किनारी) भी बनाई जाएगी. इससे पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों की सुरक्षा बढ़ेगी. इस काम के लिए 748 करोड़ रुपये की लागत से 895 पेव्ड शोल्डर लगाए जाएंगे.

ट्रक ले-बाई और सड़क डिजाइन में होगा सुधार : योजना के तहत 50 किलोमीटर से लंबे राजमार्गों पर ट्रक ले-बाई बनाने का काम तेजी से किया जाएगा. कुल 102 ऐसे प्रोजेक्ट शुरू होंगे, जिनके तहत 8,887.88 किलोमीटर की सड़कों पर यह काम होगा. इसके अलावा, जिन सड़कों पर यातायात की गति डिजाइन गति से 50 प्रतिशत तक कम है, उन पर ज्यामितीय सुधार (मेजर जियोमेट्रिक इंप्रूवमेंट) किए जाएंगे. इससे यातायात की गति बढ़ेगी और सफर भी सुरक्षित होगा.

रोड सेफ्टी पर विशेष ध्यान : प्रदेश के सभी 28,830 चौराहों पर रोड सेफ्टी के मानकों के अनुसार सुधार किए जाएंगे. इनमें अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह के काम शामिल हैं. पहले से चिह्नित 1435 ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा उपाय लागू किए जा चुके हैं. उन जगहों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जो भविष्य में जोखिम वाले क्षेत्र बन सकते हैं. इन जगहों पर भी सुधार कार्य शुरू होंगे.

बेहतर होगी यातायात व्यवस्था : योजना से न केवल सड़कों की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा. पेव्ड शोल्डर और चौड़ी सड़कों से पैदल यात्रियों को सुविधा होगी, जबकि ट्रक ले-बाई से भारी वाहनों का आवागमन आसान होगा. ज्यामितीय सुधार और रोड सेफ्टी उपायों से दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
यह भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में धार्मिक स्थलों का का विकास, पर्यटन विभाग ने जारी किया बजट