ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा करिए इंतजार - CM VISHNUDEV SAI

छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चाएं काफी दिनों से चल रही है. इस पर देखिए सीएम ने क्या कहा ?

VISHNUDEV SAI STATEMENT
छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का विस्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 7:49 PM IST

2 Min Read

रायपुर: साय मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इंतजार कीजिए ,कभी भी हो सकता है. यह कहना है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का. सीएम विष्णु देव साय ने यह बयान आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर पीएम को बधाई दी और कहा कि इससे हमारे जनजाति भाइयों की जमीन सुरक्षित रहेगी.

कभी भी हो सकता है साय कैबिनेट का विस्तार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद पत्रकारों ने उनसे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सवाल किया ,कि कब तक मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इंतजार करते रहिए , कभी भी विस्तार हो सकता है.

सीएम साय का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

हमारे छत्तीसगढ़ में ज्यादातर शेड्यूल फाइव एरिया है, वक्फ बिल के पास होने से हमारे जनजातियों के पास जो जमीन है. वह सुरक्षित रहेगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

निगम मंडल में नियुक्ति के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा: छत्तीसगढ़ में हाल ही में निगम मंडल में नियुक्ति की गई है. उसके बाद अब साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सहायक कैबिनेट का विस्तार होगा. उसमें कुछ नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. इसमें किन चेहरों को शामिल किया जाएगा, कि नहीं। इस पर सिर्फ अटकलें जारी है.

रायपुर की बात की जाए तो यहां पहले बृजमोहन अग्रवाल साय कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद अब रायपुर से वर्तमान में एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है. इसलिए कयास लगाया जा रहा है, कि साय कैबिनेट का जब भी विस्तार होगा , उसमें रायपुर से एक मंत्री जरूर बनेगा. वर्तमान में रायपुर में चार विधायक हैं , जिसमें राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और मोतीलाल साहू शामिल हैं. इनमें से किसी एक के मंत्री बनने की संभावना है.

बच्ची से दरिंदगी मामले में समाज में गुस्सा, सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने विरोध में किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में अनोखा विरोध प्रदर्शन, पंचायत सचिवों ने नगाड़ा बजाकर मांगी मोदी की गारंटी

रायपुर: साय मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इंतजार कीजिए ,कभी भी हो सकता है. यह कहना है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का. सीएम विष्णु देव साय ने यह बयान आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर पीएम को बधाई दी और कहा कि इससे हमारे जनजाति भाइयों की जमीन सुरक्षित रहेगी.

कभी भी हो सकता है साय कैबिनेट का विस्तार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद पत्रकारों ने उनसे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सवाल किया ,कि कब तक मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इंतजार करते रहिए , कभी भी विस्तार हो सकता है.

सीएम साय का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

हमारे छत्तीसगढ़ में ज्यादातर शेड्यूल फाइव एरिया है, वक्फ बिल के पास होने से हमारे जनजातियों के पास जो जमीन है. वह सुरक्षित रहेगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

निगम मंडल में नियुक्ति के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा: छत्तीसगढ़ में हाल ही में निगम मंडल में नियुक्ति की गई है. उसके बाद अब साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सहायक कैबिनेट का विस्तार होगा. उसमें कुछ नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. इसमें किन चेहरों को शामिल किया जाएगा, कि नहीं। इस पर सिर्फ अटकलें जारी है.

रायपुर की बात की जाए तो यहां पहले बृजमोहन अग्रवाल साय कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद अब रायपुर से वर्तमान में एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है. इसलिए कयास लगाया जा रहा है, कि साय कैबिनेट का जब भी विस्तार होगा , उसमें रायपुर से एक मंत्री जरूर बनेगा. वर्तमान में रायपुर में चार विधायक हैं , जिसमें राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और मोतीलाल साहू शामिल हैं. इनमें से किसी एक के मंत्री बनने की संभावना है.

बच्ची से दरिंदगी मामले में समाज में गुस्सा, सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने विरोध में किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में अनोखा विरोध प्रदर्शन, पंचायत सचिवों ने नगाड़ा बजाकर मांगी मोदी की गारंटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.