रायपुर: साय मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इंतजार कीजिए ,कभी भी हो सकता है. यह कहना है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का. सीएम विष्णु देव साय ने यह बयान आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर पीएम को बधाई दी और कहा कि इससे हमारे जनजाति भाइयों की जमीन सुरक्षित रहेगी.
कभी भी हो सकता है साय कैबिनेट का विस्तार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद पत्रकारों ने उनसे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सवाल किया ,कि कब तक मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए इंतजार करते रहिए , कभी भी विस्तार हो सकता है.
हमारे छत्तीसगढ़ में ज्यादातर शेड्यूल फाइव एरिया है, वक्फ बिल के पास होने से हमारे जनजातियों के पास जो जमीन है. वह सुरक्षित रहेगी- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
निगम मंडल में नियुक्ति के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा: छत्तीसगढ़ में हाल ही में निगम मंडल में नियुक्ति की गई है. उसके बाद अब साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सहायक कैबिनेट का विस्तार होगा. उसमें कुछ नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. इसमें किन चेहरों को शामिल किया जाएगा, कि नहीं। इस पर सिर्फ अटकलें जारी है.
रायपुर की बात की जाए तो यहां पहले बृजमोहन अग्रवाल साय कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद अब रायपुर से वर्तमान में एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है. इसलिए कयास लगाया जा रहा है, कि साय कैबिनेट का जब भी विस्तार होगा , उसमें रायपुर से एक मंत्री जरूर बनेगा. वर्तमान में रायपुर में चार विधायक हैं , जिसमें राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी और मोतीलाल साहू शामिल हैं. इनमें से किसी एक के मंत्री बनने की संभावना है.