बस्तर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 अप्रैल मंगलवार को अपने 2 दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे. जहां सीएम विष्णुदेव साय ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर सीएम का स्वागत किया.
बस्तर के विकास पर होगी चर्चा : इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्य रूप से बस्तर का नासूर नक्सलवाद उससे हमारी सरकार मजबूती के साथ लड़ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री का भी संकल्प है कि 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा किया जाए. नक्सलवाद के खात्मे के बाद बस्तर का विकास कैसे किया जाए. उस पर 2 दिनों तक बैठक किया जाएगा.
बस्तर में पर्यटन, उद्योग की अपार संभावना है. बस्तर में पर्यटन को कैसे बढ़ाया दिया जाए. कैसे बस्तर में उद्योग स्थापित किया जाये. नए उद्योग नीति भी लागू है. इससे बस्तर के अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए कई सुविधाएं हैं. ग्रामीणों को 1 रुपये एकड़ में जमीन उपलब्ध कराने का प्रावधान है. इसके लिए बैठक आयोजित किया गया है. सभी लोगों से बातचीत करेंगे. और सलाह लेंगे और आगामी दिनों में उस पर कार्य किया जाएगा - विष्णुदेव साय, सीएम
आपको बता दें कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए राज्य और केंद्र सरकार का लगातार फोकस बस्तर पर बढ़ रहा है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए जिस डेडलाइन पर सरकार काम कर रही है उसमें लगातार सफलता मिल रही है. सरकार चाहती है कि बस्तर में तेजी से विकास हो और हिंसा के रास्ते पर चलने वाले नक्सली समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं. जिसका फायदा भी मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ की 1460 ग्राम पंचायतों में जल्द ही डिजिटल सेवा केंद्र खुलेंगे, बिल का भुगतान होगा आसान
''मोर दुआर साय सरकार'', बस्तर से होगा कार्यक्रम का आगाज, सीएम करेंगे हाई लेवल मीटिंग
पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस की नहीं जरुरत, इस वजह से बदले नियम