रायपुर: ये लोग कुछ भी करें इनका पूरे छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ हो गया है. ये सभी चुनाव में यह बुरी तरह हारे हुए हैं . यह पहले अपना घर परिवार संभाल लें, थोड़ा ठीक से अपने पैर पर खड़ा हो जाएं, फिर बात करें . यह बयान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया है. उन्होंने दुर्ग में हुई मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा पर यह बयान दिया है. सीएम साय ने जय भीम पदयात्रा में शामिल होने के दौरान ये बातें कही.
आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर अटैक: सीएम साय ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर अटैक किया है. उन्होंने कहा कि वैसे कांग्रेस देश की जनता का विश्वास खो चुकी है , यह संविधान की बात करते हैं . जिन्होंने देश में इमरजेंसी लगाया। लाखों लोगों को जेल के अंदर ठूंस दिया. इन्होंने अपने स्वार्थ के कारण संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. गलत तरीके से संशोधन किया है , ऐसे लोगों के मुख से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती.
अंबेडकर जयंती की जनता को दी बधाई: सीएम विष्णुदेव साय ने अंबेडकर जयंती को लेकर जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से किया गया है. इसमें हम सभी लोग शामिल हुए। सभी छत्तीसगढ़ वासियों को भीमराव अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत बधाई.
बाबा साहब को नमन करते हैं. जिन्होंने संविधान का निर्माण किया. इसके माध्यम से विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत चल रहा है. संविधान हमें स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
रायपुर में तेलीबांधा तालाब से जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस पद यात्रा में युवाओं के साथ साथ सीएम साय भी शामिल हुए. सबसे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सीएम साय ने माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने युवाओं के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और संविधान की मूल भावना के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता जताई. सीएम साय ने प्रिएंबल वॉल पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान उन्होंने समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया.