जगदलपुर : सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत 30 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर जिले ग्राम नारायणपाल पहुंचे. जहां उन्होंने नारायणपाल में आम पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई. इस दौरान योजनाओं की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से संवाद किया.
'सरकार आपकी समस्या का करेगी समाधान' : मुख्यमंत्री साय ने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि पहले चरण में आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उन पर कार्यवाही हुई और अब तीसरे चरण में सरकार आपके गांव में पहुंची है. हमने बीते डेढ़ वर्षों में जनता के हित में कार्य किया है. सुशासन तिहार हमारा रिपोर्ट कार्ड भी है और सरकार द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन करने का अवसर भी. इसके माध्यम से हम जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति जान रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 अप्रैल से ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू किए गए हैं. इससे ग्रामीणों को गांव में ही बैंकिंग एवं अन्य सेवाओं की सुविधा मिलेगी. अभी यह सेवा 1460 पंचायतों में शुरू की गई है. सरकार तकनीक के उपयोग से भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद कर रही है. पंजीयन की नई प्रक्रिया से रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया को सरल किया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हितग्राहियों को चाबी सौंपी गई. नारायणपाल में मुख्यमंत्री अपने चौपाल में क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को टैबलेट और किताबें देकर सम्मानित किया. इसके अलावा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के वन समिति के 11 हितग्राहियों को वाहन का वितरण किया. इसमें कोटमसर, तीरथगढ़ और कामानार के वन समिति के हितग्राही शामिल थे. इन वाहनों में अर्टिगा, बोलेरो, बोलेरो पिकअप और XUV 700 शामिल है.

मुख्यमंत्री की घोषणाएं
1- नारायणपाल माध्यमिक शाला भवन के लिए - 20 लाख
2- प्राथमिक शाला मंदिरपारा के लिए - 20 लाख
3- स्ट्रीट लाईट, हाई मास लाईट के लिए 15 लाख
4- व्यावसायिक परिसर हेतु 20 लाख
5- सीसी रोड 600 मी. (गोवर्धन भाटा से बोधघरा घर तक) - 15 लाख
6- पुलिया 2 मीटर स्पान 2 नग के लिए 12 लाख रुपए
7- सीसी सड़क धरमु घर से नाव घाट तक 9 लाख रूपए
इस प्रकार कुल 1 करोड़ 11 लाख राशि की घोषणा सीएम साय ने की है.
वनांचल में शिक्षकों की कमी दूर होगी, एमसीबी जिले में 193 स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी
हाथियों का कहर: मोबाइल टावर में मचाई तबाही, जनरेटर उखाड़कर तोड़े केबल, संचार व्यवस्था ठप
चिल्फी घाटी में लगा लंबा जाम, वाहनों की भिड़ंत से हुआ यातायात प्रभावित