रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय बंजारा संघ छत्तीसगढ़ की तरफ से बंजारा महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ. इसमें सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम में महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री संजय राठौर सहित बंजारा समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता , समाजसेवी सहित आम जन मौजूद रहे.
बंजारा समाज ने की मांग: इस दौरान बंजारा समाज ने सीएम विष्णुदेव साय के सामने कई मांगें रखी. जिसमें आरक्षण की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी. बंजारा समाज ने यह मांग की कि पूरे देश में उन्हें एक साथ आरक्षण दिया जाए. वन नेशन वन रिजर्वेशन की मांग भी बंजारा समाज के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से की. इसके अलावा उन्होंने बंजारा समाज को पूरे देश में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की है
बंजारा समाज की अन्य मांगें: इसके अलावा बंजारा समाज ने नया रायपुर में छात्रावास की मांग भी की है. बंजारा समाज ने निगम मंडल आयोग में बंजारा समाज को प्रतिनिधित्व देने की बड़ी मांग सीएम से की है. कार्यक्रम में उपस्थित महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले हमारे कार्यक्रम में नहीं आते थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री हमारे बंजारा समाज की कार्यक्रम में शामिल हुए हैं , यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मंत्री पहुंचे और भी कई सदस्य शामिल हुए. देशभर के बंजारा समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस समाज का इतिहास काफी समृद्ध साली रहा है. प्राचीन काल में पूरा व्यापार इनके हाथ में था. उस समय बंजारा समाज में लखी शाह एक ऐसे व्यापारी थे , जिनके पास 2 लाख बैल थे. जिनका व्यापार रावलपिंडी से लेकर काबुल से कंधार तक था- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बंजारा समाज की मांग पर करेंगे विचार: इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बंजारा समाज की मांग पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने देश की आजादी में बंजारा समाज के योगदान का जिक्र किया है.