मुंगेली: सुशासन तिहार में सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही और मुंगेली जिले का दौरा किया. यहां मुंगेली पहुंचने पर सीएम साय ने मुंगेली जिले के साथ साथ गौरेला पेंड्रा मरवाही और बिलासपुर जिले की समीक्षा बैठक ली.
समीक्षा बैठक में सीएम का एक्शन: सीएम विष्णुदेव साय ने समीक्षा बैठक में मुंगेली जल संसाधन विभाग के ईई और जीपीएम जिले के डीईओ को निलंबित करने का आदेश दिया. मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मुंगेली में बिलासपुर, मुंगेली एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जारी विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सुशासन तिहार के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्णय लिए।… pic.twitter.com/WMLhVxzL3d
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 19, 2025
आरके मिश्रा पर गंभीर आरोप: मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) पर मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं को वर्षों से अधूरा छोड़ने का आरोप है.
जीपीएम के शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई: सीएम की कार्रवाई सिर्फ मुंगेली में नहीं दिखी. उन्होंने गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को भी पद से हटा दिया.
सीजी बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट पर एक्शन: जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री के खिलाफ यह कार्रवाई बोर्ड परीक्षा में जिले के खराब प्रदर्शन के कारण की गई है.मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही और जवाबदेही से बचने की प्रवृत्ति अब स्वीकार नहीं की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा में जीपीएम जिले का खराब रिजल्ट हुआ है. यह खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर कमियों को दिखाता है. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकारी कार्यों में लापरवाही और जिम्मेदारी से बचने का समय खत्म हो चुका है. काम नहीं करेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे. - विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सुशासन तिहार में जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. वह लगातार कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं. इससे सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप है.