लाहौल स्पीति: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जनताजतीय जिला लाहौल स्पीति के दौरे पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा हिमाचल में जनजातीय इलाकों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है. जनजातीय इलाकों का विकास भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है.
सीएम सुक्खू ने कहा, जो लोग राजनीति से प्रभावित होकर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए पहले हिमाचल दिवस जिला लाहौल स्पीति के स्पीति में मनाया गया था और अब चंबा जिला के किलाड़ में यह राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस मनाया जाएगा. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उदयपुर में स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "लाहौल स्पीति के विकास के लिए यहां पर दो पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. इन पावर प्रोजेक्टों के लगने से स्थानीय लोगों को बेरोजगार मिलेगा. वहीं, लाडा के तहत जो एक फीसदी राशि मिलेगी, उससे जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का विकास होगा".
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उदयपुर से लेकर किलाड़ तक सड़क मार्ग के विस्तारीकरण की मांग रखी थी और अब उसे अनुमति मिल गई है. जिसके तहत पहले चरण में 30 किलोमीटर सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा. ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
वहीं, लाहौल स्पीति के उदयपुर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पहुंचने पर विधायक अनुराधा राणा ने स्वागत किया और कांग्रेस संगठन के साथ-साथ जिला के विकास को लेकर विभिन्न कार्यों की भी चर्चा की. जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस की अध्यक्षता करने के लिए जिला चंबा के किलाड़ की ओर रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बनेगा हिमाचल का पहला कैंसर इंस्टीट्यूट, आंबेडकर जयंती पर सीएम सुक्खू ने की बड़ी घोषणा