ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू अपनी 22 साल पुरानी ऑल्टो कार चलाकर पहुंचे विधानसभा, जानिए क्यों है इस गाड़ी से लगाव - CM SUKHU ALTO CAR

सीएम सुक्खू अपनी ऑल्टो कार चलाकर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्हें पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

ऑल्टो कार चलाकर विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू
ऑल्टो कार चलाकर विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 17, 2025 at 12:16 PM IST

Updated : March 17, 2025 at 1:13 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सीएम सुक्खू आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं. बजट पेश करने से पहले सीएम अपने काफिले के साथ विधानसभा पहुंचे. मुख्यमंत्री बजट पेश करने के लिए अपनी ऑल्टो कार से खुद ड्राइव करके विधानसभा पहुंचे.

बता दें कि सीएम सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं. तीनों बार बजट पेश करने से पहले अपनी ऑल्टो कार खुद चलाकर विधानसभा पहुंचे हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री अपनी 22 साल पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे. एक बार फिर सीएम की सफेद रंग की ऑल्टो कार चर्चा का विषय बन गई. चमचमाती गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों के दल से घिरी मुख्यमंत्री की पुरानी कार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. बता दें कि साल 2003 में जब सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायक बने थे, तो इसी कार से वो पहली बार विधानसभा पहुंचे थे, इसलिए उन्हें इस गाड़ी से काफी लगाव है.

ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)

सुक्खू के पिता एचआरटीसी ड्राइवर की नौकरी करते थे. पिता की सैलरी कम थी, सुक्खू कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. पिता के पास फीस देने को पैसे नहीं थे तो सुक्खू ने अपना खर्च निकालने के लिए छोटा शिमला में अखबार बेचना शुरू किया. उन्होंने कुछ समय पीसीओ भी चलाया.

सीएम सुक्खू का राजनीतिक करियर

सुक्खू ने अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत एनएसयूआई से की थी. सुक्खू हिमाचल इकाई के महासचिव रह चुके हैं. वो दो बार (1993-1998,1998-2003) शिमला नगर निगम के पार्षद चुने गए थे. उन्होंने 2003 में नादौन से पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और 2007 में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की, लेकिन 2012 में वो विजय अग्निहोत्री से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे. 2013 में वो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने. इसके बाद 2017 में फिर से सीएम सुक्खू ने जीत हासिल की थी और 2022 में जीत हासिल कर सीएम बने.

ये भी पढ़ें: बजट में मक्की और गेहूं पर बढ़ाई MSP, कच्ची हल्दी के लिए एमएसपी तय, हमीरपुर में बनेगा स्पाइस पार्क

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सीएम सुक्खू आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं. बजट पेश करने से पहले सीएम अपने काफिले के साथ विधानसभा पहुंचे. मुख्यमंत्री बजट पेश करने के लिए अपनी ऑल्टो कार से खुद ड्राइव करके विधानसभा पहुंचे.

बता दें कि सीएम सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं. तीनों बार बजट पेश करने से पहले अपनी ऑल्टो कार खुद चलाकर विधानसभा पहुंचे हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री अपनी 22 साल पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे. एक बार फिर सीएम की सफेद रंग की ऑल्टो कार चर्चा का विषय बन गई. चमचमाती गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों के दल से घिरी मुख्यमंत्री की पुरानी कार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. बता दें कि साल 2003 में जब सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायक बने थे, तो इसी कार से वो पहली बार विधानसभा पहुंचे थे, इसलिए उन्हें इस गाड़ी से काफी लगाव है.

ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू (ETV BHARAT)

सुक्खू के पिता एचआरटीसी ड्राइवर की नौकरी करते थे. पिता की सैलरी कम थी, सुक्खू कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. पिता के पास फीस देने को पैसे नहीं थे तो सुक्खू ने अपना खर्च निकालने के लिए छोटा शिमला में अखबार बेचना शुरू किया. उन्होंने कुछ समय पीसीओ भी चलाया.

सीएम सुक्खू का राजनीतिक करियर

सुक्खू ने अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत एनएसयूआई से की थी. सुक्खू हिमाचल इकाई के महासचिव रह चुके हैं. वो दो बार (1993-1998,1998-2003) शिमला नगर निगम के पार्षद चुने गए थे. उन्होंने 2003 में नादौन से पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और 2007 में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की, लेकिन 2012 में वो विजय अग्निहोत्री से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे. 2013 में वो हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने. इसके बाद 2017 में फिर से सीएम सुक्खू ने जीत हासिल की थी और 2022 में जीत हासिल कर सीएम बने.

ये भी पढ़ें: बजट में मक्की और गेहूं पर बढ़ाई MSP, कच्ची हल्दी के लिए एमएसपी तय, हमीरपुर में बनेगा स्पाइस पार्क

Last Updated : March 17, 2025 at 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.