ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने IGMC में बंबर ठाकुर से की मुलाकात, बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई - BILASPUR FIRING CASE

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मुलाकात की. सीएम सुक्खू ने कहा दोषियों पर कार्रवाई होगी.

सीएम सुक्खू ने बंबर ठाकुर से की मुलाकात
सीएम सुक्खू ने बंबर ठाकुर से की मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 15, 2025 at 9:05 PM IST

Updated : March 15, 2025 at 10:22 PM IST

2 Min Read

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी शिमला पहुंचे और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है, अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है. बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को बिलासपुर में अपराधियों ने बंबर ठाकुर पर गोली चलाई थी. गंभीर हालत को देखते हुए उनका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना की निंदा की. सीएम सुक्खू ने कहा, "यह मामला अत्यंत गंभीर और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने रातभर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी".

सीएम सुक्खू ने IGMC में बंबर ठाकुर से की मुलाकात (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए. सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि राज्य में नशा माफिया को कैसे पनपने दिया गया. हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में आज नशे के मामलों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा अभी हाल ही में मैंने एक बैठक के दौरान नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में संगठित अपराध और नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों के विधेयक भी पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: बंबर ठाकुर ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर किए बड़े खुलासे, बोले: ये मुझे रास्ते से हटाने की साजिश

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, कानून-व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को घेरा

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी शिमला पहुंचे और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है, अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है. बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को बिलासपुर में अपराधियों ने बंबर ठाकुर पर गोली चलाई थी. गंभीर हालत को देखते हुए उनका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना की निंदा की. सीएम सुक्खू ने कहा, "यह मामला अत्यंत गंभीर और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने रातभर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी".

सीएम सुक्खू ने IGMC में बंबर ठाकुर से की मुलाकात (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए. सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि राज्य में नशा माफिया को कैसे पनपने दिया गया. हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में आज नशे के मामलों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा अभी हाल ही में मैंने एक बैठक के दौरान नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में संगठित अपराध और नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों के विधेयक भी पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: बंबर ठाकुर ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर किए बड़े खुलासे, बोले: ये मुझे रास्ते से हटाने की साजिश

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, कानून-व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को घेरा

Last Updated : March 15, 2025 at 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.