किन्नौर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिवसीय दौरे पर किन्नौर के छोरिंग हैलीपैड पहुंचे. जहां सेना और कैबिनेच मंत्री जगत सिंह नेगी ने उनका स्वागत किया. यहां से सीएम रिकांग पिओ के लिए रवाना होंगे. अपने इस दौरे में सीएम सुक्खू किन्नौर के करछम में इंजीनियरों और श्रमिकों से संवाद करेंगे. साथ ही, FRA के लाभार्थियों को पट्टों का वितरण करेंगे. इसके अलावा जिले में विभिन्न विकासात्मक परियोजनायों की लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, 10 जून को सीएम शिपकिला में बॉर्डर-टूरिज्म का शुभारंभ करेंगे.
बता दें कि सुबह 11:20 बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू किन्नौर के छोरिंग हैलीपैड पहुंचे. जहां उनका सेना, केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी और आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया. आम लोगों ने सूखे मेवे व पवित्र खातक भी पहनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सेना के जवानों और आम लोगों से मुलाकात की और उन सभी का हाल चाल जाना. छोरिंग हैलीपैड से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रिकांग पिओ के लिए रवाना हुए. जहां वे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेगे. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.
किन्नौर ज़िला के दो दिवसीय प्रवास पर आज चोलिंग हेलीपैड पहुंचा।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 9, 2025
जनजातीय कार्य एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सेवादल के साथियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए दिल से आभार।
सेवादल के मुख्य संगठक अनुराग शर्मा जी के नेतृत्व में साथियों ने सलामी देकर… pic.twitter.com/pwwNLcZ0q3
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसमें सीएम सुक्खू ने लिखा, "किन्नौर जिला के दो दिवसीय प्रवास पर आज छोरिंग हेलिपैड पहुंचा. जनजातीय कार्य एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सेवादल के साथियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए दिल से आभार. सेवादल के मुख्य संगठक अनुराग शर्मा के नेतृत्व में साथियों ने सलामी देकर जो स्नेह दिया, वह अभिभूत करने वाला है. आज किन्नौर जिला के करछम में इंजीनियरों और श्रमिक भाई-बहनों के साथ संवाद करूंगा. साथ ही, FRA के लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं आधारशिला एवं लोकार्पण के ज़रिए जनता को समर्पित की जाएंगी".
आज किन्नौर ज़िला के करछम में इंजीनियरों और श्रमिक भाई-बहनों के साथ संवाद करूँगा। साथ ही, FRA के लाभार्थियों को पट्टों का वितरण किया जाएगा।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 9, 2025
इसके अतिरिक्त, विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं आधारशिला एवं लोकार्पण के ज़रिए जनता को समर्पित की जाएंगी। pic.twitter.com/ZHUnE8N3yX
बता दें कि मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ में सभाभवन व कल्पा में बनने जा रहे राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह यूथ हॉस्टल कल्पा का लोकार्पण करेंगे. शाम 4:30 बजे आइस स्केटिंग रिंक कल्पा में वन अधिकार अधिनियम 2006 के लाभार्थियों से मिलेंगे और उन्हें भू-पट्टे वितरित करेंगे.
वहीं, 10 जून मंगलवार को सीएम सुखविंदर सुबह 9:15 बजे किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत नमज्ञा के छोपन नामक स्थान पर सरहद वन उद्यान का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह किन्नौर जिला के सीमावर्ती गांव शिपकिला में बॉर्डर-टूरिज्म का शुभारंभ करेंगे. साथ ही सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: किन्नौर दौरे पर सीएम सुक्खू करेंगे सीमा पर्यटन पहल का उद्घाटन, शिपकी-ला गांव से होगी शुरुआत