ETV Bharat / state

निर्मला सीतारमण से सीएम सुक्खू ने की हिमाचल की ऋण सीमा बढ़ाने की मांग, तुर्की सेब को लेकर कही ये बात - CM SUKHU MET NIRMALA SITHARAMAN

दिल्ली दौरे पर सीएम सुक्खू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिमाचल की लोन सीमा बढ़ाने का आग्रह किया.

निर्मला सीतारमण से सीएम सुक्खू ने की मुलाकात
निर्मला सीतारमण से सीएम सुक्खू ने की मुलाकात (@CM Sukhu Post)
author img

By PTI

Published : May 23, 2025 at 2:28 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू हिमाचल की हितों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और तुर्की से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग. साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए ऋण की सीमा बढ़ाने की मांग की.

निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान सीएम सुक्खू ने हिमाचल के हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन करने को लेकर देशभर में तुर्की की सेब का बहिष्कार करने की मांग पर सीएम सुक्खू ने वित्त मंत्री से तुर्की सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया.

बता दें कि सीएम सुक्खू ने गुरुवार की शाम दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने निर्मला सीतारमण से मुलाकात तुर्की से सेब आयात का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा तुर्की का सेब आयात होने से हिमाचल में सेब उत्पादकों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने वित्त मंत्री से हिमाचल प्रदेश सहित देश के सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए तुर्की सेब पर आयात शुल्क में एक सर्वव्यापी वृद्धि लागू करने का आग्रह किया.

वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य से संबंधित विभिन्न बजटीय और वित्तीय मुद्दों पर भी चर्चा की. जिन पर केंद्र सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने वित्त मंत्री से हिमाचल और अन्य विशेष श्रेणी के राज्यों की उधार सीमा को कम से कम दो प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया. उन्होंने वित्त मंत्री को राजकोषीय प्रबंधन में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों और कई वित्तीय बाधाओं के बावजूद वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम सुक्खू ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, हिमाचल के हक को लेकर रुखी ये मांगें

ये भी पढ़ें: तुर्की के सेब पर लगे 100 फीसदी आयात शुल्क, सीएम सुक्खू ने PM को लिखा पत्र, दिल्ली में उठाया जाएगा मामला

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू हिमाचल की हितों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और तुर्की से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग. साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए ऋण की सीमा बढ़ाने की मांग की.

निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान सीएम सुक्खू ने हिमाचल के हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन करने को लेकर देशभर में तुर्की की सेब का बहिष्कार करने की मांग पर सीएम सुक्खू ने वित्त मंत्री से तुर्की सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया.

बता दें कि सीएम सुक्खू ने गुरुवार की शाम दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने निर्मला सीतारमण से मुलाकात तुर्की से सेब आयात का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा तुर्की का सेब आयात होने से हिमाचल में सेब उत्पादकों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने वित्त मंत्री से हिमाचल प्रदेश सहित देश के सेब उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए तुर्की सेब पर आयात शुल्क में एक सर्वव्यापी वृद्धि लागू करने का आग्रह किया.

वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य से संबंधित विभिन्न बजटीय और वित्तीय मुद्दों पर भी चर्चा की. जिन पर केंद्र सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने वित्त मंत्री से हिमाचल और अन्य विशेष श्रेणी के राज्यों की उधार सीमा को कम से कम दो प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया. उन्होंने वित्त मंत्री को राजकोषीय प्रबंधन में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों और कई वित्तीय बाधाओं के बावजूद वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम सुक्खू ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, हिमाचल के हक को लेकर रुखी ये मांगें

ये भी पढ़ें: तुर्की के सेब पर लगे 100 फीसदी आयात शुल्क, सीएम सुक्खू ने PM को लिखा पत्र, दिल्ली में उठाया जाएगा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.