ETV Bharat / state

"पूर्व की भाजपा सरकार में हिमाचल का हुआ बुरा हाल, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कर दिया चौपट" - CM SUKHU TARGETS BJP

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व की भाजपा सरकार पर हिमाचल की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निशाना साधा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 7:28 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 7:41 PM IST

2 Min Read

हमीरपुर: बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदेशवासियों को आंबेडकर जयंती की बधाई दी. वहीं, इस मौके पर प्रदेश की बदहाली के लिए पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "व्यवस्था परिवर्तन की सरकार हिमाचल में नई क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है. पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश पिछड़ गया था. डंबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी हिमाचल का विकास नहीं हुआ और पूर्व की सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये जनता का बर्बाद कर दिया".

सीएम सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के तौर पर हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाला है. चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का एरियर नहीं दिया, लेकिन फिर भी हमारी सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार किया है. इस साल अर्थव्यवस्था पटरी पर आना शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में गिरावट आई थी. पहले रेफर करने के लिए मरीजों को यहां से वहां भेजा जाता था, लेकिन अब सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है. भाजपा के समय में अध्यापक नहीं उपलब्ध करवाए, लेकिन स्कूल खोल दिए गए थे. उन्होंने कहा कि 2032 तक हिमाचल देश में सबसे बढ़िया शिक्षा देने वाला प्रदेश बन जाएगा. भाजपा के कार्यकाल में स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है. अब इसमें सुधार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बनेगा हिमाचल का पहला कैंसर इंस्टीट्यूट, आंबेडकर जयंती पर सीएम सुक्खू ने की बड़ी घोषणा

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में स्थापित होंगे दो पावर प्रोजेक्ट, उदयपुर से किलाड़ तक सड़क विस्तारीकरण को मिली अनुमति

हमीरपुर: बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदेशवासियों को आंबेडकर जयंती की बधाई दी. वहीं, इस मौके पर प्रदेश की बदहाली के लिए पूर्व की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "व्यवस्था परिवर्तन की सरकार हिमाचल में नई क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रही है. पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश पिछड़ गया था. डंबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी हिमाचल का विकास नहीं हुआ और पूर्व की सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये जनता का बर्बाद कर दिया".

सीएम सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के तौर पर हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाला है. चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का एरियर नहीं दिया, लेकिन फिर भी हमारी सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार किया है. इस साल अर्थव्यवस्था पटरी पर आना शुरू हो गई है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में गिरावट आई थी. पहले रेफर करने के लिए मरीजों को यहां से वहां भेजा जाता था, लेकिन अब सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है. भाजपा के समय में अध्यापक नहीं उपलब्ध करवाए, लेकिन स्कूल खोल दिए गए थे. उन्होंने कहा कि 2032 तक हिमाचल देश में सबसे बढ़िया शिक्षा देने वाला प्रदेश बन जाएगा. भाजपा के कार्यकाल में स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है. अब इसमें सुधार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बनेगा हिमाचल का पहला कैंसर इंस्टीट्यूट, आंबेडकर जयंती पर सीएम सुक्खू ने की बड़ी घोषणा

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में स्थापित होंगे दो पावर प्रोजेक्ट, उदयपुर से किलाड़ तक सड़क विस्तारीकरण को मिली अनुमति

Last Updated : April 14, 2025 at 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.