ETV Bharat / state

'नेशनल हेराल्ड का फर्जी केस BJP की साजिश', सोनिया-राहुल के खिलाफ ED की चार्जशीट पर भड़के CM सुक्खू - NATIONAL HERALD CASE

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर सीएम सुक्खू ने केंद्र सरकार और ईडी की आलोचना की.

सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर भड़के सीएम सुक्खू
सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर भड़के सीएम सुक्खू (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 1:29 PM IST

2 Min Read

शिमला: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सीसीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है. सीएम ने केंद्र पर जांच एजेंसियों को दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया है.

इस पोस्ट में सीएम सुक्खू ने लिखा, "ED अब Enforcement Directorate नहीं Intimidation Department बन चुकी है. केंद्र की सत्ता के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है. CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी और जननायक राहुल गांधी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज और सच्चाई से बुरी तरह डरी हुई है".

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह ने पोस्ट में लिखा, जिस परिवार ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसी परिवार को झूठे आरोपों से बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है. हम हर हथकंडे के सामने डटकर खड़े रहेंगे और इस लड़ाई को भी जीतकर रहेंगे. यह देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़े संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं. नेशनल हेराल्ड का फर्जी केस बीजेपी की सोची समझी साजिश और राजनीतिक कुंठा का सबूत है.

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट दायर करने से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नाराज है. देश भर में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी देश की राजधानी दिल्ली में भी कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस का आरोप है कि BJP सिर्फ बदले की भावना के तहत विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, लोकतंत्र को रौंदना चाहती है. लेकिन कांग्रेस न कभी डरी है और न कभी डरेगी. इस क्रूर और निरंकुश सरकार के खिलाफ कांग्रेस आवाज उठाते रहेगी.

ये भी पढ़ें: "विमल नेगी मौत मामले में कोई MLA न करें तथ्यहीन बयानबाजी, उनके खिलाफ सरकार लाएगी प्रिविलेज मोशन'

शिमला: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सीसीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है. सीएम ने केंद्र पर जांच एजेंसियों को दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया है.

इस पोस्ट में सीएम सुक्खू ने लिखा, "ED अब Enforcement Directorate नहीं Intimidation Department बन चुकी है. केंद्र की सत्ता के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है. CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी और जननायक राहुल गांधी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई, इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज और सच्चाई से बुरी तरह डरी हुई है".

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह ने पोस्ट में लिखा, जिस परिवार ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसी परिवार को झूठे आरोपों से बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है. हम हर हथकंडे के सामने डटकर खड़े रहेंगे और इस लड़ाई को भी जीतकर रहेंगे. यह देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़े संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं. नेशनल हेराल्ड का फर्जी केस बीजेपी की सोची समझी साजिश और राजनीतिक कुंठा का सबूत है.

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट दायर करने से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता नाराज है. देश भर में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी देश की राजधानी दिल्ली में भी कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस का आरोप है कि BJP सिर्फ बदले की भावना के तहत विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, लोकतंत्र को रौंदना चाहती है. लेकिन कांग्रेस न कभी डरी है और न कभी डरेगी. इस क्रूर और निरंकुश सरकार के खिलाफ कांग्रेस आवाज उठाते रहेगी.

ये भी पढ़ें: "विमल नेगी मौत मामले में कोई MLA न करें तथ्यहीन बयानबाजी, उनके खिलाफ सरकार लाएगी प्रिविलेज मोशन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.