ETV Bharat / state

70 शिक्षकों का दल शैक्षणिक यात्रा पर सिंगापुर रवाना, सीएम सुक्खू ने हरी झंडी दिखाकर भेजा - HIMACHAL TEACHERS SINGAPORE TOUR

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 70 शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को सिंगापुर की शैक्षणिक यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

70 शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर रवाना
70 शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर रवाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 5:18 PM IST

3 Min Read

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सचिवालय से 70 शिक्षकों के दल को समग्र शिक्षा के तहत सिंगापुर की शैक्षणिक यात्रा के लिए रवाना किया. सीएम ने चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और शिक्षकों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए उनके पासपोर्ट भी सौंपे. इस शैक्षणिक यात्रा में ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी-डायरेक्टर, प्रिंसिपल, हेडमास्टर, प्रवक्ता और डीपीई वर्ग के शिक्षक शामिल हैं. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने विदेश यात्रा पर जा रहे सभी शिक्षकों से कहा, "आप सभी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. विदेश यात्रा आपके निजी जीवन के लिए कोई नया अनुभव नहीं है, लेकिन शैक्षणिक क्षेत्र में आपके लिए नया अनुभव हो सकता है. उन्होंने कहा उन्हें विश्वास है कि आपका अनुभव हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवं छात्रों के जीवन मे महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी".

सीएम सुक्खू ने शिक्षकों को कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. इसके लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. सरकार ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लिए एक निदेशालय बनाने का फैसला लिया है. उसके लिए स्टाफ के युक्तिकरण प्रक्रिया जारी है.

वहीं, सीएम सुक्खू ने सरकारी स्कूलों में घट रही छात्रों की संख्या चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में हाई क्वालीफाई शिक्षक हैं. बावजूद इसके स्कूल में छात्रों की संख्या घट रही है. प्रदेश सरकार ने इसको समझा और एक नया कॉन्सेप्ट राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल में लाया है. इसके तहत प्रदेश भर में आधुनिक सुविधाओं के साथ स्कूलों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों को एक छत के नीचे अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिलेगा.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि बीते दो वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. प्रदेश में मिड डे मील में बच्चों को पुराना खाना मिल रहा है, इसमें सुधार किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए भी कड़वे फैसला लेने की बात कही.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान सरकार ने पिछले 2 सालों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. पूर्व भाजपा सरकार ने हजारों स्कूल खोले, लेकिन उनमें शिक्षक और बच्चे नहीं है. सरकार गुणात्मक शिक्षा सुधार के लिए काम कर रही है. मिड डे मील में बच्चों को पुराना खाना मिल रहा है. इसमें सुधार की शुरुआत राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के साथ की जाएगी. बच्चों के खाने के लिए SOP तैयार की जा रही है.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़वे फैसले लिए जा रहे हैं. हालांकि, इनका स्वाद आंवले की तरह बाद में मीठा लगेगा. जीवन भर के लिए हिमाचल अपने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनियों को नहीं दे सकता. सरकार डुग्गर और बैरासोल प्रोजेक्ट को टेकओवर करने जा रही है. सरकार अर्थव्यवस्था को सही करने जो फसल ले रही है, इसका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: ITI स्तर पर शुरू होंगे एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और टेक्सटाइल से संबंधित कोर्स, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सचिवालय से 70 शिक्षकों के दल को समग्र शिक्षा के तहत सिंगापुर की शैक्षणिक यात्रा के लिए रवाना किया. सीएम ने चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और शिक्षकों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए उनके पासपोर्ट भी सौंपे. इस शैक्षणिक यात्रा में ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी-डायरेक्टर, प्रिंसिपल, हेडमास्टर, प्रवक्ता और डीपीई वर्ग के शिक्षक शामिल हैं. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने विदेश यात्रा पर जा रहे सभी शिक्षकों से कहा, "आप सभी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. विदेश यात्रा आपके निजी जीवन के लिए कोई नया अनुभव नहीं है, लेकिन शैक्षणिक क्षेत्र में आपके लिए नया अनुभव हो सकता है. उन्होंने कहा उन्हें विश्वास है कि आपका अनुभव हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवं छात्रों के जीवन मे महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी".

सीएम सुक्खू ने शिक्षकों को कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. इसके लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. सरकार ने नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लिए एक निदेशालय बनाने का फैसला लिया है. उसके लिए स्टाफ के युक्तिकरण प्रक्रिया जारी है.

वहीं, सीएम सुक्खू ने सरकारी स्कूलों में घट रही छात्रों की संख्या चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में हाई क्वालीफाई शिक्षक हैं. बावजूद इसके स्कूल में छात्रों की संख्या घट रही है. प्रदेश सरकार ने इसको समझा और एक नया कॉन्सेप्ट राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल में लाया है. इसके तहत प्रदेश भर में आधुनिक सुविधाओं के साथ स्कूलों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों को एक छत के नीचे अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिलेगा.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि बीते दो वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. प्रदेश में मिड डे मील में बच्चों को पुराना खाना मिल रहा है, इसमें सुधार किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए भी कड़वे फैसला लेने की बात कही.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान सरकार ने पिछले 2 सालों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं. पूर्व भाजपा सरकार ने हजारों स्कूल खोले, लेकिन उनमें शिक्षक और बच्चे नहीं है. सरकार गुणात्मक शिक्षा सुधार के लिए काम कर रही है. मिड डे मील में बच्चों को पुराना खाना मिल रहा है. इसमें सुधार की शुरुआत राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के साथ की जाएगी. बच्चों के खाने के लिए SOP तैयार की जा रही है.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़वे फैसले लिए जा रहे हैं. हालांकि, इनका स्वाद आंवले की तरह बाद में मीठा लगेगा. जीवन भर के लिए हिमाचल अपने हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनियों को नहीं दे सकता. सरकार डुग्गर और बैरासोल प्रोजेक्ट को टेकओवर करने जा रही है. सरकार अर्थव्यवस्था को सही करने जो फसल ले रही है, इसका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: ITI स्तर पर शुरू होंगे एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और टेक्सटाइल से संबंधित कोर्स, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.