ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया, शिमला माल रोड पर पेरेंट्स से बिछड़ गया था मासूम - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

सीएम सुखविंदर सिंह ने शिमला माल रोड पर एक बच्चे को रोता हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने बच्चे को माता-पिता को फोन करके बुलाया.

सीएम सुक्खू ने बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया
सीएम सुक्खू ने बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 7, 2025 at 1:15 PM IST

Updated : June 7, 2025 at 2:42 PM IST

2 Min Read

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के माल रोड पर बिछड़ गए एक बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया. वाकया शुक्रवार रात साढ़े नौ से दस बजे के बीच का है. मुख्यमंत्री रोजाना की तरह शाम के समय चहलकदमी कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें माल रोड पर एक सैलानी बच्चा जोर-जोर से रोता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने बच्चे से रोने के बारे में जाना तो मालूम हुआ कि वह अपने अभिभावकों से बिछड़ गया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक अभिभावक के नाते बच्चे को प्यार और दुलार दिया व उसे आश्वस्त किया कि वह उसको माता-पिता से मिलाने के बाद ही घर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बच्चे से माता-पिता के बारे में पूछा और फोन नंबर जाना. बच्चे के नंबर बताने के बाद फोन पर उसकी बात मां से करवाई.

सीएम सुक्खू ने बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया (ETV Bharat)

वहीं, बात होने से पहले जब बच्चा ज्यादा रो रहा था तो मुख्यमंत्री ने उसे पानी पिलाया व स्टाफ को बोलकर चॉकलेट भी खिलाई. बच्चे जब तक सामान्य हुआ तब तक उसके माता-पिता भी पहुंच गए. पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद उसे अभिभावकों को सौंप दिया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में स्थानीय और पर्यटक भी एकत्रित हो गए.

वहीं, सकुशल बच्चा मिलने पर माता-पिता ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को धन्यवाद किया और आभार जताया. वहीं, बच्चे के माता-पिता ने मुख्यमंत्री के इस अपनेपन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य का मुखिया ऐसा ही होना चाहिए, जिसमें इस तरह की संवेदनशीलता हो.

ये भी पढ़ें: जिस इमारत में ठहरे हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उसी बानर्स कोर्ट में हुआ था शिमला समझौता, ट्यूडर शैली की इमारत से जुड़े हैं कई किस्से

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के माल रोड पर बिछड़ गए एक बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया. वाकया शुक्रवार रात साढ़े नौ से दस बजे के बीच का है. मुख्यमंत्री रोजाना की तरह शाम के समय चहलकदमी कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें माल रोड पर एक सैलानी बच्चा जोर-जोर से रोता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने बच्चे से रोने के बारे में जाना तो मालूम हुआ कि वह अपने अभिभावकों से बिछड़ गया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक अभिभावक के नाते बच्चे को प्यार और दुलार दिया व उसे आश्वस्त किया कि वह उसको माता-पिता से मिलाने के बाद ही घर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बच्चे से माता-पिता के बारे में पूछा और फोन नंबर जाना. बच्चे के नंबर बताने के बाद फोन पर उसकी बात मां से करवाई.

सीएम सुक्खू ने बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया (ETV Bharat)

वहीं, बात होने से पहले जब बच्चा ज्यादा रो रहा था तो मुख्यमंत्री ने उसे पानी पिलाया व स्टाफ को बोलकर चॉकलेट भी खिलाई. बच्चे जब तक सामान्य हुआ तब तक उसके माता-पिता भी पहुंच गए. पुलिस ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद उसे अभिभावकों को सौंप दिया. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में स्थानीय और पर्यटक भी एकत्रित हो गए.

वहीं, सकुशल बच्चा मिलने पर माता-पिता ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को धन्यवाद किया और आभार जताया. वहीं, बच्चे के माता-पिता ने मुख्यमंत्री के इस अपनेपन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य का मुखिया ऐसा ही होना चाहिए, जिसमें इस तरह की संवेदनशीलता हो.

ये भी पढ़ें: जिस इमारत में ठहरे हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उसी बानर्स कोर्ट में हुआ था शिमला समझौता, ट्यूडर शैली की इमारत से जुड़े हैं कई किस्से

Last Updated : June 7, 2025 at 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.