शिमला: सीएम सुक्खू ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश का बजट पेश किया. सीएम सुक्खू ने 58 हजार 514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 17 फरवरी 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 58, 444 करोड़ का बजट पेश किया था. 11 मार्च 2025 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17053 करोड़ 58 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पारित किया था.
2025 का बजट पेश करते हुए सीएम सुक्खू ने अपने बजट भाषण में बताया कि वर्ष 2025-26 में राजस्व प्राप्तियां 42 हज़ार 343 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. कुल राजस्व व्यय 48 हजार 733 करोड़ रुपये अनुमानित है. इस प्रकार कुल राजस्व घाटा 6 हजार 390 करोड़ रुपये अनुमानित है. राजकोषीय घाटा 10 हजार 338 करोड़ रुपये अनुमानित है, जोकि प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद का 4.04 प्रतिशत है.

100 रुपये में से वेतन-पेंशन पर इतना खर्च
2025-26 के बजट अनुसार प्रति 100 रुपये व्यय में से, वेतन पर 25 रुपये, पेंशन पर 20 रुपये, ब्याज अदायगी पर 12 रुपये, ऋण अदायगी पर 10 रूपये, स्वायत्त संस्थानों के लिए ग्रांट पर 09 रुपये, जबकि शेष 24 रुपये पूंजीगत कार्यों सहित अन्य गतिविधियों पर व्यय किये जाएंगे.

बजट के मुख्य बिन्दु
58 हज़ार 514 करोड़ रुपये का बजट आकार प्रस्तावित
2024-25 के दौरान :-
- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की अनुमानित वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत.
- प्रतिव्यक्ति आय 2 लाख 57 हज़ार 212 रुपये अनुमानित.
- राज्य का सकल उत्पाद 2 लाख 32 हजार 185 करोड़ रुपये अनुमानित.
बता दें कि सीएम सुक्खू का पहला बजट 53,413 करोड़ रुपये का था. बजट में 13 नई योजनाओं की घोषणा की गई थी. दूसरा बजट 58,444 करोड़ का था. बजट में सात नई योजनाओं और नीतियों की घोषणा की थी. पहले और दूसरे बजट में कई हजार करोड़ की बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन तीसरा बजट 58 हजार 514 करोड़ रुपये का है, यानी बजट में मामूली बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: गाय-भैंस के दूध पर बढ़ाया इतना MSP, इस जिले में मसाला पार्क बनाने की घोष