कांगड़ा: तीन दिवसीय कांगड़ा प्रवास के दौरान आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में ₹233.55 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, बीते दिन 3 जून को उन्होंने देहरा क्षेत्र के लोगों को 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं भी समर्पित की थी. इसके अलावा सीएम सुक्खू ने धर्मशाला में कमांड कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ किया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा में जल शक्ति विभाग के सर्कल कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने देहरा में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता संचालन सर्कल भवन को भी समर्पित किया. जिससे लगभग पांच लाख की आबादी लाभान्वित होगी.
आज कांगड़ा ज़िला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 233.55 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंगलवार को देहरा क्षेत्र के लोगों को 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं भी समर्पित की थीं।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 4, 2025
देहरा बाईपास पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की 10 लाख रुपये की… pic.twitter.com/QD5KPfEcPe
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में ₹7.26 करोड़ से निर्मित प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ब्लॉक और ग्राम पंचायत बाड़ा में सुनहेत-बस्सी सड़क पर नारद खड्ड पर 1.75 करोड़ रुपये से बने पुल का भी उद्घाटन किया. उन्होंने देहरा बाईपास पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ₹10 लाख की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
इस अवसर पर सीएम ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह समाज के सभी वर्गों का सम्मान करते हैं. राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास, कल्याण और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.
इसके अलावा सीएम ने देहरा में ₹38 करोड़ से निर्मित परिधि गृह भवन, नागरिक अस्पताल देहरा में ₹26.82 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लॉक, ₹99 करोड़ की लागत से संयुक्त कार्यालय भवन, ₹4.73 करोड़ की लागत से वन विश्राम गृह, सुनहेत से बस्सी सड़क पर देही खड्ड पर ₹4.12 करोड़ की लागत से पुल, सुनहेत से बस्सी सड़क पर ढलियारा खड्ड पर ₹8.77 करोड़ की लागत से पुल, देहरा क्षेत्र में यूवी और गैसीय क्लोरीनेशन के साथ ₹43 करोड़ की लागत से 24 जलापूर्ति योजनाओं के जल उपचार संयंत्र का शिलान्यास किया.
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वर्चुअली रूप से धर्मशाला में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्थापित किए गए कमांड कंट्रोल सेंटर और 229 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला शहर के विभिन्न स्थानों पर 2 करोड़ 87 लाख से 229 कैमरे स्थापित किए गए हैं. साथ ही सात आईटीएमएस कैमरे भी लगाए गए है. जबकि स्मार्ट सिटी के तहत 120 के करीब और कैमरे लगाए जाएंगे.
आईटीएमएस कैमरों से ऑटोमेटिक चालान कटना आज से ही शुरू हो जाएंगे. जिसमें बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बेतरतीब पार्किंग करने पर संबंधित गाड़ी मालिक को चालान सीधे मोबाइल में मैसेज के माध्यम से मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज, पर्ची सहित टेस्ट के भी देने होंगे पैसे