ETV Bharat / state

जन्मदिन पर सीएम सुक्खू को याद आई पिछले साल की राजनीतिक आपदा, गिरते-गिरते बची थी सरकार - CM SUKHU BIRTHDAY

सीएम सुक्खू ने अपने जन्मदिन पर कहा हम हिमाचल के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश की संपदा का लाभ जनता को मिलना चाहिए.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 26, 2025 at 2:14 PM IST

Updated : March 26, 2025 at 3:14 PM IST

4 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर में केक काटकर अपना 61वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान सीएम सुक्खू की पत्नी व देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता व समर्थक मौजूद रहे. इस मौके मुख्यमंत्री को सभी ने बधाई दी. वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नाटी भी डाली.

सीएम सुक्खू ने प्रदेश की जनता का जताया आभार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा "मेरे जन्मदिन पर बीते साल राजनीतिक आपदा थी लेकिन प्रदेश की जनता ने मेरा साथ दिया और हमारे विधायकों की संख्या एक बार फिर 34 से 40 पहुंची. आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश का बजट पास होना है. मैं प्रदेशवासियों का आभार जताता हूं. हमने सरकार बनाने के बाद जनता की आशाओं के अनुरूप फैसले लिए हैं और हमें प्रदेश की जनता के हर वर्ग का साथ अपने फैसलों में मिला है"

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

क्यों आई सीएम सुक्खू को बीते साल की याद?

बीते साल 27 फरवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस के पास विधानसभा में बहुमत होने के बाद भी बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत मिली थी. कांग्रेस के पास वोटिंग के समय 40 विधायक थे और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को ही मिला था जबकि बीजेपी के पास केवल 25 विधायक थे. ऐसे में वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों व 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था. दोनों प्रत्याशियों को 34-34 वोट पड़े और फिर पर्ची के तहत नतीजा बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में गया था.

कांग्रेस ने अपने 6 विधायकों को किया निष्कासित

राज्यसभा सीट पर चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग करने वाले अपने 6 विधायकों को निष्कासित कर दिया जिसके बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 हो गई और विधानसभा में विधायकों की संख्या 62 हो गई. अपनी सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस को 35 विधायक चाहिए थे. ऐसे में हिमाचल में कांग्रेस को सत्ता जाने का डर सताने लगा था. लोकसभा चुनाव के साथ इन 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुआ था जिसमें से कांग्रेस के पक्ष में 4 सीटें आई थीं और बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 3 निर्दलीय विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसको विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया था और ये मामला हाईकोर्ट में चला था जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया था जिसके बाद जब अलग से 3 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुए तो बीजेपी ने तीनों निर्दलीय विधायकों को अपने टिकट पर चुनाव लड़वाया जिसमें से 1 सीट पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

जन्मदिन पर सीएम सुक्खू अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ
जन्मदिन पर सीएम सुक्खू अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ (ETV Bharat)

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य

सीएम सुक्खू ने कहा हमारा लक्ष्य हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है और व्यवस्था परिवर्तन के द्वारा यह संभव है. हम हिमाचल के हकों के लिए लड़ रहे हैं और इसका रिजल्ट अगले 10 से 15 सालों में आएगा. सीएम ने कहा हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. सीएम ने कहा प्रदेश की संपदा का फायदा जनता को मिलना चाहिए इस पर हम काम कर रहे हैं. सीएम ने विपक्ष से भी सहयोग की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी दी बधाई

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी उन्हें बधाई दी. X पर पोस्ट कर जयराम ठाकुर ने लिखा "हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें".

ये भी पढ़ें: एक साल के भीतर विकसित होगा IGMC शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज, सीनियर रेजिडेंट के पद होंगे सृजित: सीएम सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर में केक काटकर अपना 61वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान सीएम सुक्खू की पत्नी व देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता व समर्थक मौजूद रहे. इस मौके मुख्यमंत्री को सभी ने बधाई दी. वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नाटी भी डाली.

सीएम सुक्खू ने प्रदेश की जनता का जताया आभार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा "मेरे जन्मदिन पर बीते साल राजनीतिक आपदा थी लेकिन प्रदेश की जनता ने मेरा साथ दिया और हमारे विधायकों की संख्या एक बार फिर 34 से 40 पहुंची. आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश का बजट पास होना है. मैं प्रदेशवासियों का आभार जताता हूं. हमने सरकार बनाने के बाद जनता की आशाओं के अनुरूप फैसले लिए हैं और हमें प्रदेश की जनता के हर वर्ग का साथ अपने फैसलों में मिला है"

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

क्यों आई सीएम सुक्खू को बीते साल की याद?

बीते साल 27 फरवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस के पास विधानसभा में बहुमत होने के बाद भी बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत मिली थी. कांग्रेस के पास वोटिंग के समय 40 विधायक थे और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को ही मिला था जबकि बीजेपी के पास केवल 25 विधायक थे. ऐसे में वोटिंग के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों व 3 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था. दोनों प्रत्याशियों को 34-34 वोट पड़े और फिर पर्ची के तहत नतीजा बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में गया था.

कांग्रेस ने अपने 6 विधायकों को किया निष्कासित

राज्यसभा सीट पर चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग करने वाले अपने 6 विधायकों को निष्कासित कर दिया जिसके बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 हो गई और विधानसभा में विधायकों की संख्या 62 हो गई. अपनी सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस को 35 विधायक चाहिए थे. ऐसे में हिमाचल में कांग्रेस को सत्ता जाने का डर सताने लगा था. लोकसभा चुनाव के साथ इन 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुआ था जिसमें से कांग्रेस के पक्ष में 4 सीटें आई थीं और बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 3 निर्दलीय विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसको विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया था और ये मामला हाईकोर्ट में चला था जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया था जिसके बाद जब अलग से 3 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुए तो बीजेपी ने तीनों निर्दलीय विधायकों को अपने टिकट पर चुनाव लड़वाया जिसमें से 1 सीट पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

जन्मदिन पर सीएम सुक्खू अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ
जन्मदिन पर सीएम सुक्खू अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ (ETV Bharat)

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य

सीएम सुक्खू ने कहा हमारा लक्ष्य हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है और व्यवस्था परिवर्तन के द्वारा यह संभव है. हम हिमाचल के हकों के लिए लड़ रहे हैं और इसका रिजल्ट अगले 10 से 15 सालों में आएगा. सीएम ने कहा हमारी अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. सीएम ने कहा प्रदेश की संपदा का फायदा जनता को मिलना चाहिए इस पर हम काम कर रहे हैं. सीएम ने विपक्ष से भी सहयोग की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी दी बधाई

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी उन्हें बधाई दी. X पर पोस्ट कर जयराम ठाकुर ने लिखा "हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें".

ये भी पढ़ें: एक साल के भीतर विकसित होगा IGMC शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज, सीनियर रेजिडेंट के पद होंगे सृजित: सीएम सुक्खू

Last Updated : March 26, 2025 at 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.