शिमला: सीएम सुक्खू ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हिमाचल सीएम सुक्खू ने 58 हजार 514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में सीएम सुक्खू ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के साथ पैरा वर्कर्स को भी सौगात दी है. लंबे समय से सरकारी कर्मचारी डीए की मांग सरकार से कर रहे थे.
सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'हमारी सरकार ये मानती है कि प्रदेश के कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं. पेंशनर्ज ने भी सेवाकाल के दौरान प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया है, लेकिन जब हमारी सरकार सत्ता में आई तो पिछली सरकार ने कर्मचारियों के वेतन एवं पेन्शन आदि के लगभग 10 हजार करोड़ रूपये की एरियर की देनदारियां लंबित रखी थी.'
सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'प्रथम चरण में 70 वर्ष से 75 वर्ष के आयु वर्ग के पेंशनर्स के बकाया एरियर का भुगतान इस वित्तीय वर्ष में किया जाएगा. 15 मई से इस भुगतान की शुरूआत की जाएगी. इसी तरह चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी तथा प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों व अधिकारीयों को उनके बकाया वेतन एरियर का चरणबद्ध तरीके से भुगतान किया जाएगा. इससे कुल 1 लाख 75 हज़ार से अधिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लाभ होगा. वेतन व पेंशन एरियर पर कुल 425 करोड़ खर्च किये जाएंगे. प्रदेश के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ते की किश्त 15 मई, 2025 से दी जाएगी.'
सीएम सुक्खू ने विभिन्न विभागों में कार्यरत पैरा वर्कर्ज के लिए भी कई घोषणा की हैं.
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 10,500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा.
- मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक 300 रुपये बढ़ोतरी के साथ अब 7,300 रुपये मिलेंगे.
- आंगनवाड़ी सहायिका को प्रतिमाह 300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 5,800 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.
- आशा वर्कर को 300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,800 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. सिलाई शिक्षकों के मासिक मानदेय को 500 रूपये बढ़ाया जाएगा.
- मिड डे मील वर्कर्ज को 500 रुपये बढ़ोतरी के साथ 5,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
- वाटर कैरियर (शिक्षा विभाग) को 500 रुपये बढ़ोतरी के साथ 5,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. जल रक्षक को 300 रुपये बढ़ोतरी के साथ 5,600 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
- जल शक्ति विभाग के Multi Purpose Workers को 500 रुपये बढ़ोतरी के साथ 5,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
- लोक निर्माण विभाग के Multi Task Workers को 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की जाएगी.
- पैरा फिटर और पम्प ऑपरेटर को 300 रुपये बढ़ोतरी के साथ 6,600 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
- पंचायत चौकीदार को 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
- राजस्व चौकीदार को 500 रुपये बढ़ोतरी के साथ 6,300 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
- राजस्व लम्बरदार को 300 रुपये बढ़ोतरी के साथ 4,500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
- SMC अध्यापकों के मानदेय में 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की जाएगी.
- IT Teachers के वेतन में 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की जाएगी.
- आउटसोर्स कर्मियों को अब न्यूनतम 12,750 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: गाय-भैंस के दूध पर बढ़ाया इतना MSP, इस जिले में मसाला पार्क बनाने की घोषणा