नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली गेम्स 2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी. इसके साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करेगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा,'' हमने बजट को दोगुना किया है. खिलाड़ियों के पुरस्कार राशि को चार गुना किया. हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली के खिलाड़ी को सभी सुविधा मिलनी चाहिए. पहले सुविधाएं कम थी. प्रोत्साहन राशि कम थी. अब हम खिलाड़ियों को कहीं जाने नहीं देंगे. हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी का एक बड़ा विजन है. उनका मानना है कि खेल के माध्यम से हर किसी को फिट रहना चाहिए. पीएम खेल को आग बढ़ाने के लिए काम करते रहते हैं. दिल्ली गेम्स के माध्यम से दिल्ली का फेम बढ़े यही उद्देश्य है.''
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, " the athletes from delhi should get all the facilities that are necessary for them. in previous governments, we have seen that due to a lack of facilities in delhi, the athletes had to go to other states and get their names registered there.… pic.twitter.com/q9KzgaB4FB
— ANI (@ANI) May 20, 2025
"दिल्ली के एथलीटों को वो सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो उनके लिए जरूरी हैं. पिछली सरकारों में हमने देखा है कि दिल्ली में सुविधाओं की कमी के कारण एथलीटों को दूसरे राज्यों में जाकर अपना नाम दर्ज कराना पड़ता था. दिल्ली सरकार, दिल्ली स्पोर्ट्स काउंसिल के जरिए एथलीटों को वो सारी सुविधाएं मुहैया कराएगी ताकि वे दिल्ली में ही रहें और राष्ट्रीय राजधानी का नाम रोशन करें."- रेखा गुप्ता, सीएम, दिल्ली
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम दिल्ली में नए स्टेडियम, नए ऑडिटोरियम बने इसकी कोशिश में जुट गए हैं. दिल्ली स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन करके खेलो के प्रोत्साहन में जुटे हैं. बता दें कि दिल्ली गेम्स 2025 का आयोजन तालकटोरा स्टेडियम 20 से 27 में तक किया जा रहा है. दिल्ली ओलंपिक गेम्स कमेटी द्वारा आयोजित दिल्ली गेम्स 2025 को पहले दिल्ली ओलंपिक गेम्स के नाम से जाना जाता था. लेकिन, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा ओलंपिक शब्द हटाए जाने के सुझाव के बाद अब इनका नाम दिल्ली गेम्स 2025 कर दिया गया है.
खेल के सितारे, दिल्ली में पधारे!
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) May 20, 2025
आज तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली खेल 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई। वहाँ उपस्थित खिलाड़ियों का जोश, उत्साह और जुनून देखकर मन अत्यंत प्रफुल्लित हुआ।
देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में भारत का उज्ज्वल भविष्य दिखाई देता है। इस मंच से न… pic.twitter.com/11Zdi3dpbH
राजधानी के 30 विभिन्न स्थलों पर इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 40 खेल विधाएं शामिल होंगी. खेलों का समापन समारोह 27 मई को शाम 4 बजे तालकटोरा स्टेडियम में ही होगा. गौरतलब है कि इससे पहले इन खेलों का आयोजन वर्ष 2015, 2018 और 2023 में किया जा चुका है. देश के कुछ गिने-चुने राज्य ओलंपिक संघ ही इस स्तर के खेलों आयोजन कराते हैं और दिल्ली एक बार फिर से इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: