नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर दिल्लीभर में भव्य आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री ने स्वयं यमुना नदी के मध्य में जाकर योगासन किया और दिल्ली की जनता को योग का यमुना का संदेश देने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सोनिया विहार यमुना तट पर जाकर वहां नाव से यमुना के बीच में पहुंची. वहां यमुना नदी के बीच मे योग के लिए बनाए गए डेक पर जाकर मंत्री कपिल मिश्रा और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी के संग वहां पर योगासन किया.
नमस्कार,
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 21, 2025
सभी दिल्लीवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बहुत शुभकामनाएँ।
मैं आप सभी से एक आग्रह करना चाहती हूँ, योग को केवल एक व्यायाम न मानें, इसे जीवन जीने की समग्र पद्धति मानें। योग केवल एक साधना नहीं, समग्र जीवन को स्वस्थ रखने का एक माध्यम है।
आज “योग फॉर वन अर्थ, वन… pic.twitter.com/I0Pun2aMG3
करीब 40 मिनट तक योग करने के बाद मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि योग निरोग रहने का सबसे बेहतर तरीका है. दिल्ली की जनता से वह अपील करती है कि दिन विशेष पर ही नहीं बल्कि इसे नियमित रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें. उन्होंने कहा दिल्ली सरकार यमुना को निर्मल बनाने में के लिए प्रतिबद्ध है. उनकी कोशिश है कि हर तरह के प्रयास से यमुना के प्रति लोगों में बेहतर बनाने का संदेश जाए.

रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना को लेकर जिस तरह वर्षों से अनदेखी की गई, वर्षों तक दूसरी पार्टी की सरकार रही मगर उन सरकारों ने यमुना के लिए काम नहीं किया, मुझे सुकून है कि हम अपने मात्र 4 महीने के कार्यकाल में लगातार यमुना सफाई के लिए नित रोज आगे बढ़ रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 11 स्थानों पर आयोजन किया गया था तो वहीं, केंद्र सरकार द्वारा आयोजन के लिए 26 जगहों को चुना गया है‚ जहां इकठ्ठे होकर लोगों ने योग किया और इस दिन को खास बनाया.आयुष मंत्रालय की ओर से योग दिवस के आयोजन के लिए 26 स्थानों पर बड़ा आयोजन हुआ.
दिल्लीवासियों का हृदय से धन्यवाद।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 21, 2025
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी के 11 स्थलों पर आयोजित भव्य योग उत्सव में आपकी उत्साहपूर्ण सहभागिता ने यह सिद्ध किया कि जब सरकार और समाज एक साथ चलते हैं, तो संस्कृति जन-जन का संकल्प बन जाती है।
दिल्ली के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सेवाभावी… pic.twitter.com/wkcicnLY7u
मंत्रालय की तरफ दिल्ली के एनडीएमसी का नेहरू पार्क‚ लोधी गार्डन‚ तालकटोरा गार्डन‚ बुराड़ी का कोरोनेशन पार्क‚ रोहिणी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क‚ यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स‚ कर्तव्य पथ‚ लाल किला‚ न्यू मोतीबाग आईएएस रेसिडेंसेज‚ संजय झील लक्ष्मीबाई नगर‚ दिल्ली के चंद्रगुप्ता रोड स्थित सिंगापुर एंबेसी के सामने सिंगापुर पार्क‚ कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क‚ सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ साकेत स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ नेताजी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जसोला‚ वसंत कुंज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ हरिनगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स‚ पश्चिम विहार स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ द्वारका सेक्टर 11 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ अशोक विहार स्थित मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ रोहिणी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर पीतमपुरा‚ दिलशाद गार्डन स्थित पूर्व दिल्ली खेल परिसर‚ चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स‚ स्क्वैश एंड बेडमिंटन स्टेडियम सिरी फोर्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में योग शिविरों में लोगों ने हिस्सा लिया. सभी आयोजनों स्थलों पर योग दिवस पर पीएम के भाषण के बाद योगासन शुरू हुआ और सुबह 8 बजे तक योगाभ्यास किया. इन आयोजन स्थलों तक आमलोग को मेट्रो से पहुंचने में सुविधा हो, इसलिए मेट्रो सेवा दो घंटे पहले आज सुबह 4 बजे शुरू हो गई थीं.

ये भी पढ़ें: