ETV Bharat / state

48 हजार गावों में नीतीश का होगा महिलाओं से संवाद, 18 अप्रैल से कार्यक्रम की शुरुआत - MAHILA SE SAMVAD

बिहार में चुनाव पूर्व नीतीश सरकार 2 करोड़ महिलाओं से संवाद कर योजनाओं की जानकारी और फीडबैक लेगी.

18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत
18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 16, 2025 at 5:49 PM IST

3 Min Read

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार राज्य की 2 करोड़ महिलाओं से संवाद करेगी. यह कार्यक्रम दो महीने तक चलेगा और इसकी शुरुआत 18 अप्रैल को एक साथ सभी 38 जिलों में की जाएगी. इस दौरान पूरे राज्य में 70,000 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे. 48,000 गांवों में यह आयोजन होगा और बड़े गांवों में एक से अधिक कार्यक्रम भी होंगे.

महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी और फीडबैक : कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को नीतीश सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इनमें पंचायत और सरकारी नौकरियों में आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तिकरण नीति 2015, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सीएम बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना शामिल हैं.

चुनावी साल में महिला केंद्रित रणनीति : यह कार्यक्रम चुनावी साल में महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करने की एक रणनीति का हिस्सा है. सरकार न सिर्फ अपनी योजनाओं की जानकारी देगी बल्कि महिलाओं से फीडबैक भी लेगी कि इन योजनाओं का कितना लाभ उन्हें मिला और आगे वे क्या चाहती हैं. इसी आधार पर आगे की नीतियां और कार्यक्रम तय किए जाएंगे.

135000 जीविका दीदी होंगी शामिल : इस अभियान में 1.35 लाख जीविका दीदियों की भागीदारी होगी. पूरे राज्य में 600 गाड़ियां गांव-गांव जाकर महिला संवाद में सहयोग करेंगी. कार्यक्रम की प्रमुख जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को दी गई है.

ग्रामीण विकास विभाग की भूमिका अहम : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह प्रयास सराहनीय है. हर गांव में जाकर महिलाओं से संवाद किया जाएगा. उन्हें जानकारी दी जाएगी कि भविष्य में सरकार उनके लिए और क्या कर सकती है. चुनावी साल में इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि हम हमेशा से ऐसे कार्यक्रम करते रहे हैं, इस बार इसे अलग ढंग से किया जा रहा है.

18 अप्रैल से कार्यक्रम की शुरुआत : ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से शुरू होगा. हालांकि, मंत्री श्रवण कुमार ने तिथि को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि समय रहते पूरी जानकारी दी जाएगी.

पटना से होगी कार्यक्रम की शुरुआत : महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी पटना से होगी. पटना जिले के 1395 गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राज्य भर में हर दिन 1200 स्थानों पर संवाद आयोजित होंगे. गर्मी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सुबह और शाम के समय में होंगे.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार राज्य की 2 करोड़ महिलाओं से संवाद करेगी. यह कार्यक्रम दो महीने तक चलेगा और इसकी शुरुआत 18 अप्रैल को एक साथ सभी 38 जिलों में की जाएगी. इस दौरान पूरे राज्य में 70,000 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे. 48,000 गांवों में यह आयोजन होगा और बड़े गांवों में एक से अधिक कार्यक्रम भी होंगे.

महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी और फीडबैक : कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को नीतीश सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इनमें पंचायत और सरकारी नौकरियों में आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तिकरण नीति 2015, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सीएम बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना शामिल हैं.

चुनावी साल में महिला केंद्रित रणनीति : यह कार्यक्रम चुनावी साल में महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करने की एक रणनीति का हिस्सा है. सरकार न सिर्फ अपनी योजनाओं की जानकारी देगी बल्कि महिलाओं से फीडबैक भी लेगी कि इन योजनाओं का कितना लाभ उन्हें मिला और आगे वे क्या चाहती हैं. इसी आधार पर आगे की नीतियां और कार्यक्रम तय किए जाएंगे.

135000 जीविका दीदी होंगी शामिल : इस अभियान में 1.35 लाख जीविका दीदियों की भागीदारी होगी. पूरे राज्य में 600 गाड़ियां गांव-गांव जाकर महिला संवाद में सहयोग करेंगी. कार्यक्रम की प्रमुख जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को दी गई है.

ग्रामीण विकास विभाग की भूमिका अहम : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह प्रयास सराहनीय है. हर गांव में जाकर महिलाओं से संवाद किया जाएगा. उन्हें जानकारी दी जाएगी कि भविष्य में सरकार उनके लिए और क्या कर सकती है. चुनावी साल में इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि हम हमेशा से ऐसे कार्यक्रम करते रहे हैं, इस बार इसे अलग ढंग से किया जा रहा है.

18 अप्रैल से कार्यक्रम की शुरुआत : ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से शुरू होगा. हालांकि, मंत्री श्रवण कुमार ने तिथि को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि समय रहते पूरी जानकारी दी जाएगी.

पटना से होगी कार्यक्रम की शुरुआत : महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी पटना से होगी. पटना जिले के 1395 गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राज्य भर में हर दिन 1200 स्थानों पर संवाद आयोजित होंगे. गर्मी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सुबह और शाम के समय में होंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.