ETV Bharat / state

हिसार पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी, PM Modi के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश - CM NAYAB SAINI HISAR VISIT

पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार आयेंगे. पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा लेने सीएम नायब सैनी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

CM Nayab Saini Hisar visit
हिसार में पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा लेते सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 8, 2025 at 9:04 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 9:15 PM IST

5 Min Read

चंडीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास और हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हिसार पहुंचे और महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किए गए प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की.

कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूदः मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में सभी व्यापक प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आमजन को भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए वैकल्पिक सड़क मार्गों की व्यवस्था होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त स्वच्छ पेयजल शौचालय और पंखे इत्यादि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, रणधीर पनिहार सहित वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित थे.

हिसार पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
वाहन पार्किंग के लिए हर जिले के लिए हो अलग व्यवस्थाः
सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से लोग शामिल होने आ रहे हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग के लिए प्रत्येक जिले के लिए अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाए.कार्यक्रम स्थल को सेक्टर में विभाजितः बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को सेक्टर में विभाजित किया गया है. मंच के सामने युवाओं और महिलाओं के बैठने के लिए सेक्टर बनाया गया है.
PM Modi के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा (Etv Bharat)
एयरपोर्ट परिसर में नहीं होना चाहिए एक भी वन्य जीवः मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीव नहीं होना चाहिए. अगर कोई वन्य जीव यहां अब भी मौजूद है तो उसे तुरंत पकड़ कर उचित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में फीडबैक देते हुए कहा कि लगभग सभी वन्य जीवों को उचित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. आज भी इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा.14 अप्रैल को पीएम प्रदेशवासियों को देंगे 2 बड़ी सौगातः मीडिया से बात करते हुएमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेशवासियों को 2 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे. यह यूनिट वर्ष 2028 के अंत तक अपने तय समय पर बनकर तैयार हो जाएगी.
CM Nayab Saini Hisar visit
हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
हिसार से हवाई सेवाओं की शुरुआतः इसके अलावा, प्रधानमंत्री महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे. इससे सिर्फ हिसार ही नहीं, बल्कि पंजाब और राजस्थान के बड़े हिस्से को भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री इस दौरान हिसार एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे.हफ्ते में 2 दिन हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइटः मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, अयोध्या तक विमान सेवाएं शुरू होंगी, जिससे श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर मिलेगा. एयरपोर्ट के बनने से आसपास बड़े औद्योगिक यूनिट्स स्थापित होंगे, रोजगार बढ़ेगा और निवेश आएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से अभी हफ्ते में 2 दिन हिसार से अयोध्या तक फ्लाइट उड़ेगी. जैसे-जैसे बुकिंग अधिक होगी तो फ्लाइट के रूट भी बढ़ाए जाएंगे. हालांकि, पहली फ्लाइट की बुकिंग के लिए 2 घंटे पोर्टल खोला था और 2 घंटे में ही पूरी फ्लाइट फुल हो गई.

7200 एकड़ में है एयरपोर्टः हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट लगभग 7200 एकड़ में है और 2000 एकड़ में चारदीवारी बनाई गई है. निश्चित तौर पर इतने बड़े इलाके में कुछ जानवर हो सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन सभी जानवरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अंबाला पुलिस छोड़ेगी नहीं, 250 CCTV खंगालकर स्कॉर्पियों में भैंस चुराने वाले को UP के सहारनपुर से धर दबोचा

ये भी पढ़ें : सिरसा में 500 रुपए कमाने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, देखते ही उड़ गए होश

ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल

ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल

चंडीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास और हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हिसार पहुंचे और महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किए गए प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की.

कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी थे मौजूदः मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में सभी व्यापक प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही आमजन को भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए वैकल्पिक सड़क मार्गों की व्यवस्था होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त स्वच्छ पेयजल शौचालय और पंखे इत्यादि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, रणधीर पनिहार सहित वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित थे.

हिसार पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
वाहन पार्किंग के लिए हर जिले के लिए हो अलग व्यवस्थाः सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से लोग शामिल होने आ रहे हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग के लिए प्रत्येक जिले के लिए अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाए.कार्यक्रम स्थल को सेक्टर में विभाजितः बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को सेक्टर में विभाजित किया गया है. मंच के सामने युवाओं और महिलाओं के बैठने के लिए सेक्टर बनाया गया है.
PM Modi के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा (Etv Bharat)
एयरपोर्ट परिसर में नहीं होना चाहिए एक भी वन्य जीवः मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीव नहीं होना चाहिए. अगर कोई वन्य जीव यहां अब भी मौजूद है तो उसे तुरंत पकड़ कर उचित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में फीडबैक देते हुए कहा कि लगभग सभी वन्य जीवों को उचित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. आज भी इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा.14 अप्रैल को पीएम प्रदेशवासियों को देंगे 2 बड़ी सौगातः मीडिया से बात करते हुएमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेशवासियों को 2 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे. यह यूनिट वर्ष 2028 के अंत तक अपने तय समय पर बनकर तैयार हो जाएगी.
CM Nayab Saini Hisar visit
हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)
हिसार से हवाई सेवाओं की शुरुआतः इसके अलावा, प्रधानमंत्री महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे. इससे सिर्फ हिसार ही नहीं, बल्कि पंजाब और राजस्थान के बड़े हिस्से को भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री इस दौरान हिसार एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे.हफ्ते में 2 दिन हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइटः मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, अयोध्या तक विमान सेवाएं शुरू होंगी, जिससे श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर मिलेगा. एयरपोर्ट के बनने से आसपास बड़े औद्योगिक यूनिट्स स्थापित होंगे, रोजगार बढ़ेगा और निवेश आएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से अभी हफ्ते में 2 दिन हिसार से अयोध्या तक फ्लाइट उड़ेगी. जैसे-जैसे बुकिंग अधिक होगी तो फ्लाइट के रूट भी बढ़ाए जाएंगे. हालांकि, पहली फ्लाइट की बुकिंग के लिए 2 घंटे पोर्टल खोला था और 2 घंटे में ही पूरी फ्लाइट फुल हो गई.

7200 एकड़ में है एयरपोर्टः हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट लगभग 7200 एकड़ में है और 2000 एकड़ में चारदीवारी बनाई गई है. निश्चित तौर पर इतने बड़े इलाके में कुछ जानवर हो सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन सभी जानवरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अंबाला पुलिस छोड़ेगी नहीं, 250 CCTV खंगालकर स्कॉर्पियों में भैंस चुराने वाले को UP के सहारनपुर से धर दबोचा

ये भी पढ़ें : सिरसा में 500 रुपए कमाने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, देखते ही उड़ गए होश

ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल

ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल

Last Updated : April 8, 2025 at 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.