रोहतक: हरियाणा के सीएम आज रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि "हरियाणा के पिंजौर और गुरूग्राम में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. ये 2 चरण में बनेगी. पहले चरण में पिंजौर में 100 एकड़ में फिल्म सिटी स्थापित होगी, जिसके लिए कंसल्टेंट रखने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, दूसरे चरण में गुरूग्राम का नंबर आएगा. गुरूग्राम में जमीन का चयन किया जा रहा है."
क्षेत्रिय फिल्मों को बढ़ावा देने की जरूरत: मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "चंडीगढ़ दूरदर्शन पर सप्ताह में एक बार हरियाणवी फिल्म के प्रसारण के संबंध में मैं प्रसार भारती को पत्र लिखूंगा. हरियाणा में क्षेत्रीय सिनेमा को बढावा देने के लिए फिल्म प्रामोशन बोर्ड का गठन किया गया है. इसके अलावा हरियाणा में फिल्म एवं मनोरंजन नीति लागू है. हरियाणा में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा."
हरियाणा के कलाकारों ने किया नाम रोशन: मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड में रहकर हरियाणा का नाम रोशन करने वाले कलाकारों का खास तौर पर जिक्र किया,जिनमें सुनील दत्त, ओम पुरी, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, यशपाल शर्मा और रणदीप हुड्डा शामिल हैं. सीएम ने कहा कि, "हरियाणा की धरती ने न केवल खिलाड़ियों और यौद्धाओं को जन्म दिया है बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी हरियाणावासियों ने नाम रोशन किया है. सिनेमा, युवा पीढ़ी को प्रभावित करने का सशक्त माध्यम है. इसलिए जरूरी है कि अच्छा सिनेमा युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जाए."
राजकुमार राव का दिखा हरियाणवी अंदाज: वहीं, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म महोत्सव के दौरान हरियाणवी लहजे में युवाओं का अभिनंदन स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि "मैं रोहतक में पहली बार आया हूं, लेकिन यहां से गुजरा कई बार हूं. मेरे साथी कलाकार जयदीप अहलावत का यह शहर है. जब भी उससे मिलता हूं, तो वो रोहतक और गुरुग्राम की की बात बहुत करता है. रोहतक के बारे में काफी कुछ जयदीप से सुना है. जब गुरूग्राम में आठवीं-नौंवी क्लास में पढ़ता था, उस समय इतनी सुविधाएं नहीं थी. मुख्यमंत्री नायब सैनी को कहीं दूसरे देशों में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हरियाणा के युवाओं में इतना टैलेंट है कि बाहर की कंपनियां खुद यहां आएंगे."
ये भी पढ़ें:आज से रोहतक में राज्य स्तरीय फिल्म महोत्सव 2025: खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे उद्घाटन