कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को अधिकारियों के साथ लाडवा आई.जी.एन. कॉलेज परिसर में लाडवा हलका के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लाडवा के गांव धनौरा जाट्टान में खेल स्टेडियम को आधुनिक खेल स्टेडियम बनाने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए और तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए.
दो गांवों का दौरा कर सीएम ने दिया धन्यवादः रविवार को मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र दौरे रहे. इस दौरान उन्होंने लाडवा विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने दो गांव में दौरा कर लोगों को धन्यवाद दिया और जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा के गांव धनौरा जाट्टान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. इस खेल स्टेडियम पर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए पारित किया गया है.
स्टेडियम पर अब तक 2 करोड़ 34 लाख का खर्चः इस हलका में धनौरा जाट्टान के साथ-साथ खैरा और बीड़ कालवा के खेल प्रांगणों में सी.एस.आर. के तहत करीब 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इस आधुनिक खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी और इंडोर हॉल का भी निर्माण किया जाएगा. इस 6 एकड़ के खेल स्टेडियम के साथ लगती पंचायती जमीन को साथ मिलाने के आदेश दिए गए है. इस खेल स्टेडियम में पर सरकार की तरफ से अब तक 2 करोड़ 34 लाख का बजट खर्च किया जा चुका है.